रिलायंस जियो का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वैधता के हिसाब से यह प्लान काफी महंगा लगता है। लेकिन इसमें बेनिफिट्स अच्छे दिए गए हैं। इसमें हर दिन 3 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, इस प्लान के साथ 61 रुपये का बोनस डाटा भी मिल रहा है। इसके तहत एक्स्ट्रा 6 जीबी डाटा दिया जाएगा। वैसे तो पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 84 जीबी डाटा मिलेगा। 6 जीबी एक्स्ट्रा के बाद यह 90 जीबी हो जाएगा।
ये हैं अन्य बेनिफिट्स:
डाटा के अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान को सब्सक्राइब करने वाले सभी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा दिया जाएगा।
बता दें कि Jio पहले ही अपने 5G कवरेज के साथ 6000 शहरों और कस्बों का आंकड़ा पार कर चुका है। कंपनी का लक्ष्य है कि वो 2023 के आखिरी तक पूरे देश में 5G उपलब्ध कराएगी। यह भी बताते चलें कि Jio उन ग्राहकों को असीमित 5G डाटा उपलब्ध करा रहा है जिन्होंने 239 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान्स से रिचार्ज किया है।