Home Tech & Gadget Jio ने कराई यूजर्स की मौज, इस प्लान में दे रहा 100GB डेटा, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो भी

Jio ने कराई यूजर्स की मौज, इस प्लान में दे रहा 100GB डेटा, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो भी

0
Jio ने कराई यूजर्स की मौज, इस प्लान में दे रहा 100GB डेटा, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो भी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स को शानदार प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रहा है। प्रीपेड प्लान्स के अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में कई धांसू पोस्टपेड प्लान भी मौजूद हैं। 699 रुपये वाला प्लान इन्हीं में से एक है। कंपनी इस पोस्टपेड प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 100जीबी डेटा दे रही है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर को 1जीबी डेटा के लिए 10 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। जियो का यह पोस्टपेड प्लान 3 अडिशनल सिम के साथ आता है। अडिशनल सिम को जियो हर महीने 5जीबी अडिशनल डेटा ऑफर कर रहा है। प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है। 

प्लान में जियो कई धांसू अडिशनल बेनिफिट भी ऑफर कर रहा है। इस प्लान को सब्सक्राइब कराने पर आपको नेटफ्लिक्स बेसिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में कंपनी एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। यह प्लान जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री ऐक्सेस दे रही है। 

वोडाफोन-आइडिया के 599 रुपये वाले प्लान से टक्कर

वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान दो कनेक्शन के साथ आता है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 110जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसमें 70जीबी डेटा प्राइमरी मेंबर और 40जीबी डेटा सेकंडरी मेंबर के लिए है। प्राइमरी और सेकंडरी मेंबर को इस प्लान में 200जीबी तक का रोलओवर डेटा भी मिलेगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। इस प्लान में आपको हर महीने 3 हजार फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।

24GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला पावरफुल फोन, मिलेगी 200W की चार्जिंग

प्लान में कंपनी कई धांसू अडिशनल बेनिफिट भी दे रही है। इस प्लान को सब्सक्राइब कराने पर प्राइमरी मेंबर को 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी प्राइमरी मेंबर को इस प्लान के साथ एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है। प्लान में जी5 प्रीमियम का भी फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है। यह प्राइमरी और सेकंडरी मेंबर्स के लिए है। वोडा यह प्लान Vi movies & TV ऐप का फ्री ऐक्सेस भी देता है।  

घर में सिनेमा हॉल का मजा, 60 हजार रुपये सस्ते में खरीदें 75 इंच का TV

(Photo: Freepik)

[ad_2]

Source link