
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। IPL 2023 के आखिरी कुछ मैचों को इंजॉय करने के लिए जियो ने अपने 61 रुपये वाले डेटा बूस्टर पैक में बड़ा बदलाव किया है। अब कंपनी इसमें 4जीबी ज्यादा डेटा दे रही है, ताकि यूजर डेटा खत्म होने की टेंशन भूल कर IPL का मजा ले सकें। पहले इस प्लान में टोटल 6जीबी डेटा मिलता था, लेकिन अब इस पैक को सब्सक्राइब कराने पर आपको 10जीबी डेटा मिलेगा। जियो के इस डेटा पैक को आप अपने किसी भी प्राइमरी पैक के साथ सब्सक्राइब करा सकते हैं। डेटा पैक में आपको फ्री एसएमएस या कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। कंपनी 60 रुपये के अलावा 15, 25, 121 और 222 रुपये का डेटा बूस्टर पैक भी ऑफर कर रही है।
15 रुपये वाले डेटा बूस्टर को भी ऐक्टिव प्लान के साथ सब्सक्राइब किया जा सकता है। इसमें आपको 1जीबी डेटा मिलेगा। 25 रुपये वाला डेटा बूस्टर पैक टोटल 2जीबी डेटा के साथ आता है। 121 रुपये वाले पैक की बात करें तो इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए अलग से 12जीबी डेटा का फायदा होगा। जियो का सबसे महंगा डेटा बूस्टर पैक 222 रुपये का है। यह टोटल 50जीबी डेटा ऑफर करता है।
डेटा ऐड-ऑन पैक में वैलिडिटी भी
डेटा बूस्टर पैक में कंपनी वैलिडिटी के साथ एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो किफायती डेटा ऐड-ऑन पैक भी मौजूद हैं। इनकी कीमत 181 रुपये, 241 रुपये और 301 रुपये है। 181 रुपये वाला डेटा ऐड-ऑन पैक में कंपनी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ टोटल 30जीबी डेटा दे रही है। वहीं, 241 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक में आपको 40जीबी डेटा मिलेगा। 301 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक की जहां तक बात है, तो इसमें कंपनी 30 दिन के लिए 50जीबी एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। इन प्लान को आप अपने मौजूदा प्राइमरी प्लान्स के साथ सब्सक्राइब कर सकते हैं।
10 हजार से कम में खरीदें धांसू Smart TV, वनप्लस और सैमसंग पर भी छूट
एक साल वैलिडिटी और डेली डेटा वाले डेटा ऐड-ऑन पैक्स
जियो 2878 और 2998 रुपये का भी डेटा ऐड-ऑन पैक ऑफर कर रहा है। ये दोनों डेटा ऐड ऑन पैक 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। डेटा की बात करें को 2878 रुपये वाले पैक में आपको डेली 2जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ 2998 रुपये वाले प्लान में कंपनी एक साल तक रोज 2.5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इन दोनों प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा।
[ad_2]
Source link