जैसे ही टेलिकॉम सेक्टर की बात आती है तो जियो का ख्याल अपने आप ही आ जाता है। जियो 44 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। बेहतर कनेक्टिविटी और सस्ते किफायती प्लान्स होने की वजह से जियो के ग्राहकों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। जियो ने हर एक यूजर्स का बखूभी ध्यान रखता है यही वजह है कि कंपनी ने अपनी लिस्ट में हर तरह के प्लान्स जोड़ रखे हैं।
जियो के पास, पॉपुलर प्लान्, फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन, डाटा वाउचर, एंटरटेनमेंट प्लान, एनुअल प्लान्स, नो डेली लिमिट, डाटा बूस्टर समेत कई सारी कैटेगरी मौजूद हैं। इन सभी कैटेगरी में कई सारे प्लान्स ऐड हैं। आज हम जियो के एक ऐसे धमाकेदार प्लान की जानकारी आपको देने जा रहे हैं जिसमें एक ही रिचार्ज में आपको फ्री कॉलिंग, डेटा, फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन समेत कई सारी सुविधाएं मिलती हैं।
जियो की लिस्ट का सबसे दमदार प्लान
जियो के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 1198 रुपये में आता है। इस प्लान में कंपनी कई तरह के फायदे देती है। इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 84 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर करती है। आप 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान में आप एक ही बार में करीब 3 महीने के लिए बार बार रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं।
रिलायंस जियो की लिस्ट का किफायती और सस्ता रिचार्ज प्लान।
अगर इस प्लान के डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें जियो की तरफ से 84 दिन के लिए कुल 168GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस तरह आप इस प्लान में हर दिन करीब 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेटा के साथ साथ इस रिचार्ज प्लान में भी दूसरे प्लान की ही तरह फ्री एसएमएस ऑफर किए जाते हैं। इसमें आपको डेली 100SMS फ्री मिलते हैं।
जियो के प्लान में 14 से ज्यादा OTT का फायदा
रिलायंस जियो के इस 1198 रुपये वाले प्लान को आप ओटीटी बंडल भी कह सकते हैं। क्योंकि इस प्लान में आपको एक दो नहीं बल्कि 14 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में 90 दिन के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार, 84 दिन के लिए प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ ही 84 दिन के लिए जियो सिनेमा की सुविधा दी जाती है।
इसके अलावा जियो ग्राहकों को इसमें Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON and Hoichoi via JioTV ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है।