Home Tech & Gadget Jio ने Airtel को छोड़ा पीछे, 5G डाउनलोड स्पीड में गाड़े झंडे, रॉकेट से भी तेज मिलेगी स्पीड!

Jio ने Airtel को छोड़ा पीछे, 5G डाउनलोड स्पीड में गाड़े झंडे, रॉकेट से भी तेज मिलेगी स्पीड!

0
Jio ने Airtel को छोड़ा पीछे, 5G डाउनलोड स्पीड में गाड़े झंडे, रॉकेट से भी तेज मिलेगी स्पीड!

[ad_1]

Reliance Jio की 5G स्पीड को लेकर कंपनी कई दावे करती आई है। कंपनी के दावे पर अब मुहर भी लग गई है। Jio यूजर्स को 315.3 Mbps की सुपर डाउनलोड स्पीड मिल रही है जो काफी ज्यादा है और यह यूजर्स को एक अलग एक्सपीरियंस दे सकती है। एयरटेल इस मुकाबले में जियो से पिछड़ता नजर आ रहा है। बता दें कि एयरटेल की 5G औसत डाउनलोड स्पीड 261.2 Mbps दर्ज की गई। यह आंकड़ें ओपन सिग्नल की मोबाइल नेटवर्क एक्सपीरियंस रिपोर्ट में सामने आए हैं।

5G स्पीड के साथ 5G कवरेज में भी Jio अपने कॉम्पेटीटर्स को तगड़ी टक्कर देता है। यह एयरटेल से करीब 3 गुना आगे है। जहां Jio यूजर्स 32.5 फीसद समय 5G नेटवर्क पर बिता रहे हैं। वहीं, एयरटेल में यह समय मात्र 11.4 प्रतिशत है। क्योंकि यूजर्स अभी 4G और 5G दोनों ही नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए ओपन सिग्नल ने कवरेज मापने के लिए उस समय को काउंट किया है जो यूजर 5G नेटवर्क पर बिता रहे हैं।

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि Jio बेहद तेजी से 5G नेटवर्क को बढ़ा रहा है। Jio बड़ी मात्रा में टावर्स पर 5G डिवाइसेज लगा रहा है। जाहिर है इससे 5G नेटवर्क को लोग ज्यादा एडेप्ट कर रहे हैं। 1 से 10 प्वाइंट के आधार पर ओपन सिग्नल ने Reliance Jio को 4.2 पॉइंट्स दिए हैं। वहीं, एयरटेल को 3.4 प्वाइंट्स ही मिले हैं। टेक्निकल पैरामीटर पर भी Jio ने अपनी क्षमता साबित की है। Jio के कोर ने सभी टेस्ट में 84.3% मार्क्स हासिल किए। एयरटेल को 77.5 प्रतिशत नंबर हासिल हुए।

इसका यह मतलब है कि 5G की स्पीड, टावर, कवरेज और टेक्निकल पैरामीटर, हर मामले में Jio अव्वल है। वहीं, 5G अपलोड में एयरटेल 23.9 Mbps स्पीड के साथ आगे दिखाई दे रहा है। Jio की 5G अपलोड स्पीड 18 Mbps मापी गई है। वहीं, वॉयस, वीडियो और गेमिंग में दोनों कंपनियों के यूजर्स का एक्सपीरियंस करीब करीब एक सा है।

[ad_2]

Source link