Home Tech & Gadget Jio पर भारी ये Airtel रिचार्ज प्लान! 199 में ज्यादा दिनों तक Free Data और Calling

Jio पर भारी ये Airtel रिचार्ज प्लान! 199 में ज्यादा दिनों तक Free Data और Calling

0
Jio पर भारी ये Airtel रिचार्ज प्लान! 199 में ज्यादा दिनों तक Free Data और Calling

[ad_1]

नई दिल्ली। आमतौर पर माना जाता है कि जियो हमेशा एयरटेल पर भारी पड़ता है। हालांकि जियो के पास एक ऐसा प्लान है, जो जियो पर भारी पड़ता है। बता दें कि जियो और एयरटेल दोनों की तरफ से 199 रुपये में प्री-पेड प्लान पेश किया जाता है। हालांकि दोनों रिचार्ज में बेसिक अंतर वैलिडिटी को लेकर है। साथ ही दोनों प्लान में अलग-अलग डेटा भी ऑफर किया जाता है।

Jio का 199 रुपये वाला प्री-पेड प्लान
रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में 23 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। इस प्लान में रोजाना के हिसाब से 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस तरह इस प्लान में कुल 34.5GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud की मुफ्त सर्विस दी जा रही है।

Airtel का 199 रुपये वाला प्री-पेड प्लान

भारती एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में कुल 3GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में Hellotunes और Wynk Music का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

क्यों एयरटेल प्लान पड़ता है भारी
Airtel प्री-पेड प्लान लंबी वैधता के साथ आता है। इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जबकि जियो प्लान में 23 दिनों की वैधता मिलती है। हालांकि अगर आप ज्यादा डेटा चाहते हैं, तो आपके लिए जियो 199 प्लान बेस्ट रहेगा। लेकिन अगर आप फोन में ड्यूल सिम एक्टिवेट रखना चाहते हैं, तो एयरटेल 199 प्लान अच्छा रहेगा।

[ad_2]

Source link