ऐप पर पढ़ें
भारतीय टेलिकॉम मार्केट में सबसे बड़ा यूजरबेस रिलायंस जियो के पास है और इसके सब्सक्राइबर्स को आए दिन नए-नए ऑफर्स का फायदा मिलता रहता है। अगर आप भी इस कंपनी के मौजूदा या नए प्रीपेड यूजर हैं तो आपके लिए कंपनी ने ऑफर्स का पिटारा खोल दिया है। इन ऑफर्स के साथ रीचार्ज करने पर 500 रुपये तक के रिवॉर्ड्स तो मिलेंगे ही, 50 रुपये तक का फ्लैट कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।
रिलायंस जियो अलग-अलग मोबाइल वॉलेट्स और पेमेंट ऐप्स के जरिए रीचार्ज करने वालों को अलग-अलग फायदे दे रहा है। अगर आप नए यूजर हैं या फिर मौजूदा यूजर हैं तो पहले और तीसरे रीचार्ज पर खास रिवॉर्ड्स और कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है। इन ऑफर्स का फायदा सब्सक्राइबर्स को केवल 31 अक्टूबर तक ही मिलेगा। यानी आपके पास करीब एक सप्ताह का वक्त रीचार्ज के लिए बचा है। इन ऑफर्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
PhonePe से रीचार्ज पर ऑफर्स
अगर सब्सक्राइबर्स फोनपे ऐप के जरिए रीचार्ज करते हैं तो उन्हें 500 रुपये तक के रिवॉर्ड्स का फायदा नए यूजर होने पर मिलेगा। इसी तरह मौजूदा जियो सब्सक्राइबर्स को 400 रुपये तक के रिवॉर्ड्स पहले और तीसरे रीचार्ज पर दिए जाएंगे।
Jio का तोहफा, एक रीचार्ज करो और सालभर 2GB डाटा मिलेगा फ्री
Paytm से रीचार्ज पर ऑफर्स
पेटीएम से रीचार्ज करने वाले नए यूजर्स को JIONEW कोड के साथ 10,000 तक कैशबैक पॉइंट्स और 300 रुपये तक के रिवॉर्ड्स ऑफर किए जा रहे हैं। वहीं मौजूदा यूजर्स को JIOFEST कोड अप्लाई करने पर यही फायदे मिलेंगे।
Amazon Pay से रीचार्ज पर ऑफर्स
अमेजन ऐप से रीचार्ज करने पर नए यूजर्स को 50 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा मौजूदा यूजर्स को 250 रुपये तक के रिवॉर्ड्स ऑफर किए जा रहे हैं। अमेजन पे लेटर सेवा के साथ भी 25 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। अमेजन पे ICICI क्रेडिट कार्ड ऑफर के साथ नए और मौजूदा यूजर्स को 2 पर्सेंट कैशबैक मिल रहा है।
टीवी पर फ्री में देख पाएंगे वर्ल्ड कप के सारे मैच, जियो ने लॉन्च कर दिए धमाकेदार प्लान
MobiKwik से रीचार्ज पर ऑफर्स
नए यूजर्स अगर JIONEW कोड इस्तेमाल करें तो उन्हें MobiKwik UPI से भुगतान करने पर 50 रुपये का फ्लैट कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा JIOZIP कोड के साथ ऐप से पेमेंट पर 25 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। मौजूदा यूजर्स को JIO250 कोड के साथ 250 रुपये का सुपरकैश मिल रहा है।
Tata NEU से रीचार्ज पर ऑफर्स
टाटा न्यू ऐप या फिर वेबसाइट से रीचार्ज की स्थिति में नए यूजर्स को 75 NeuCoins तक दिए जा रहे हैं।