My Jio App की मदद से आप फोन में 5G Network Enable कर सकते हैं। जिन यूजर्स को इसकी सुविधा दी जा रही है उनके पास App में नोटिफिकेशन आएगा। इस नोटफिकेशन पर क्लिक करते ही ऐप आपके फोन का डाटा हासिल करेगी और आपको साथ ही निर्देश देगी कि आप कैसे फोन में 5G Network का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही ऐप में कई शॉर्टकट भी उपलब्ध हैं जैसे ही आप इन पर क्लिक करेंगे तो वह फोन की सेटिंग्स में ले जाएंगे।
यहां सेटिंग्स में जाने के बाद आपको 5G Network Support भी देखना होगा। अगर ये Enable हो चुका है और फिर भी आपके फोन में 5G Network नहीं आ रहे हैं तो आपको एक बार फोन रिस्टार्ट करना होगा। रिस्टार्ट होने के बाद आपके फोन में इंटरनेट सेवा की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद आप Fast Internet का लाभ उठा सकते हैं।
Airtel की तरफ से भी 5G Network की शुरुआत कर दी गई है। इसमें भी आप 5G Network Enable कर सकते हैं। हालांकि जिन डिवाइस में 5G Network Support मिल रहा है, उनमें खुद ही इंटरनेट चलना शुरू हो जाएगा। साथ ही इसे स्टार्ट करने के लिए Airtel App में सेटिंग भी कर सकते हैं। यहां आपको नोटिफिकेशन भी आएगा। यानी Airtel और Jio 5G का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।