Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetJio 5G के आगे सब फेल! लगाए सबसे ज्यादा टावर, जानें बाकी...

Jio 5G के आगे सब फेल! लगाए सबसे ज्यादा टावर, जानें बाकी का हाल


रिलायंस जियो 5G नेटवर्क रोलआउट करने के मामले में सबसे आगे है। जियो की ओर से देश में अब तक 2.81 लाख बीटीएस यानी “बेस ट्रांसीवर स्टेशन” टावर लगाए गए हैं। इनमें से रिलायंस जियो ने अकेले 2.28 लाख बीटीएस टावर लगाए हैं। जो भारत में लगे कुल 5G टावर्स का 81 फीसदी है। इस लिस्ट में एयरटेल काफी पीछे छूटती नजर आ रही है। एयरटेल ने अब तक 52,223 बीटीएस टावर लगाए हैं।

क्या है बेस ट्रांसीवर रिसीवर

बेस स्टेशन एक रेडियो ट्रांसमीटर या यूं कहें के रिसीवर है। जिसमें एंटीना मोबाइल दूर संचार नेटवर्क में इस्तेमाल किया जाता है। बेस स्टेशन रेडियो लिंक से नेटवर्क और मोबाइल यूजर्स के बीच संचार बनाए रखने में मदद करता है।

सरकार की ओर से संसद 5जी बेस ट्रासीवर स्टेशन्स को लेकर जवाब दिया है। जिसके मुताबिक दिल्ली में एयरटेल ने मात्र 2310 बीटीएस लगाए हैं। वहीं जियो ने 8,204 बीटीएस टावर्स लगाए हैं। अगर मुंबई की बात करें, तो 5जी बीटीएस टावर्स की संख्या 5167 है, जिसमें से जियो ने 3953 और एयरटेल ने 1214 बीटीएस टावर्स लगाए हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक 28,876 बीटीएस टावर में से 23,527 रिलायंस जियो के नेटवर्क के है। जबकि एयरटेल ने 5,349 बीटीएस टावर्स लगाए हैं। लखनऊ में 2.5 हजार 5जी बीटीएस टावर्स में से 2 हजार रिलायंस जियो के हैं।

हरियाणा में अबतक 5जी के 11660 बीटीएस टावर लगे हैं, जिनमें से 9480 केवल रिलायंस जियो ने लगाए हैं। वही एयरटेल ने 2180 बीटीएस टावर लगाए हैं। उत्तराखंड के अल्मोड़ा बागेश्वर और चंपावत में एयरटेल ने अब तक 5जी बीटीएस टावर नहीं लगाए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments