Sunday, April 20, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetJio Air Fiber हुआ लॉन्च, इन 8 शहरों से हुई शुरुआत, बेसिक...

Jio Air Fiber हुआ लॉन्च, इन 8 शहरों से हुई शुरुआत, बेसिक प्लान में 30mbps की स्पीड के साथ मिलेंगे 550 चैनल


Image Source : फाइल फोटो
जियो ने जियो एयर फाइबर को लॉन्च करने के साथ ही इसके लिए दो बेसिक प्लान भी लॉन्च किए हैं।

Jio launched Jio Air Fiber रिलायंस जियो ने लंबे इंतजार के बाद जियो एयर फाइबर को लॉन्च कर दिया है। जियो एयर फाइबर जियो की ऐसी सर्विस है जिसमें यूजर्स को बिना तार कनेक्शन के हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो एयर फाइबर को 18 सितंबर को लॉन्च करने का ऐलान रिलायंस की 46वीं AGM मीटिंग के दौरान की थी। जियो ने फिलहाल अभी जियो एयर फाइबर को देश के 8 शहरो में ही लॉन्च किया है। कंपनी की मानें तो बहुत जल्द दूसरे शहरों में भी इसकी सर्विस पहुंचाई जाएगी। 

इन शहरों में शुरू हुई जियो एयर फाइबर की सर्विस

आपको बता दें कि जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड टू एंड सर्विस है जो कि एंटरटेनमेंट, हाईस्पीड ब्रॉडबैंड और स्मार्ट होम जैसी स्मार्ट सर्विस देगा। जियो ने अपने एयर फाइबर की शुरुआत फिलहाल अभी अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता,मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और पुणे से की है।

Jio Air Fiber में मिलेंगे 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल

जियो एयर फाइबर को लॉन्च करने के साथ ही जियो ने इसके लिए दो प्लान्स भी लॉन्च किए हैं। पहला प्लान का नाम एयर फाइबर होगा जबकि  दूसरे प्लान का नाम एयर फाइबर मैक्स होगा। इन दोनों प्लान्स में जियो यूजर्स को 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप्लिकेशन दिए जाएंगे। 

Jio Air Fiber की ऐसे होगी बुकिंग

जियो ने आज से ही जियो एयर फाइबर की बुकिंग भी शुरू कर दी है। अगर आप इसका कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं। जियो एयर फाइबर को बुक करने के लिए आप 60008-60008 डायल करके या फिर सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन वॉट्सऐप के जरिए बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप Jio.com या फिर अपने नजदीकी Jio स्टोर में जाकर कनेक्शन ले सकते हैं। 

ग्राहकों को देना पड़ेगा इंस्टालेशन चार्ज

आपको बता दें कि जियो एयर फाइबर का कनेक्शन लेने के लिए ग्राहकों को कुछ इंस्टालेशन चार्ज देना होगा। कंपनी ने इसके लिए 1000 रुपये का अमाउंट निर्धारित किया है। हालांकि एक राहत की खबर है कि यह इंस्टालेशन चार्ज बाद में बिल एडजस्ट कर दिया जाएगा। कनेक्शन के साथ ग्राहकों को लेटेस्ट वाई-फाई राउटर, टीवी के लिए 4K सेट टॉप बॉक्स और वॉयस एक्टिव रिमोट भी दिया जाएगा। जियो एयर फाइबर के सभी प्लान्स को कंपनी ने 6 महीने और 12 महीने के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। अगर आप 12 महीने का कनेक्शन लेते हैं तो आपको इंस्टालेशन चार्ज भी नहीं देना होगा।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 लेने से पहले जान लें इसकी रिपेयरिंग का खर्चा, टूटने पर देने पड़ेंगे इतने रुपये





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments