Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetJio Bharat फोन डुबाएगा एयरटेल की नैय्या! कंपनी नहीं कर पाएगी प्लान्स...

Jio Bharat फोन डुबाएगा एयरटेल की नैय्या! कंपनी नहीं कर पाएगी प्लान्स की कीमत में इजाफा


रिलायंस जियो ने Jio Bharat 4G मोबाइल फोन लॉन्च किया है जिसके बाद एयरटेल मुश्किल में आ चुका है। ब्रोकरेज हाउस जे. पी. मॉर्गन ने रिपोर्ट में दावा किया है कि एयरटेल अगले एक से डेढ़ साल तक टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करेगा। हालांकि, यह केवल संभावनाएं हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल ने हाल ही में 2G के प्लान्स की कीमते बढ़ाई थीं। 2G के 99 रुपये वाले सबसे कम कीमत के प्लान को 155 रुपये कर दिया गया था। अगर जियो की बात करें तो यह कंपनी 2G नेटवर्क पर काम नहीं करता है। वहीं, वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक लगातार कंपनी का साथ छोड़ रहे हैं। ऐसे में एयरटेल को काफी उम्मीदें थीं इस कदम से उसकी कमाई बढ़ सकती है।

Airtel, VI और Jio के इन सस्ते प्लान्स में हैं Unlimited Calls, Extra Data, Free SMS

अब Jio Bharat 4G फोन के लॉन्च के बाद एयरटेल के 2G ग्राहक बेस में बड़ी सेंध लग सकती है। रिलायंस जियो का दावा है कि 10 करोड़ ग्राहकों को Jio Bharat के जरिए जोड़ा जाएगा। जहां एयरटेल को लगा ता कि वो 2G प्लान्स से कमाई कर सकता है वहीं, यह फोन आने के बाद यह उम्मीदें पानी में जाती दिख रही हैं।

सिर्फ 2G कैटेगरी में ही नहीं प्रीमियम यानी 4G कैटेगरी में भी एयरटेल मुश्किल में फंसती दिखाई दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2023 में जियो नए किफायती 4G पोस्टपेड प्लान्स लेकर आया था। प्रीमियम कैटेगरी में यह प्लान ग्राहकों को काफी पसंद आए थे।

रिपोर्ट में Jio Bharat के फीचर्स और कीमत को भी काफी दमदार बताया गया है। इसकी कमत 999 रुपये है। Jio Bharat 2G में एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमोरी कार्ड सपोर्ट आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसमें टीएफटी स्क्रीन समेत 0.3 मेगापिक्सल कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

उपरोक्त रिपोर्ट को लेकर एक अन्य ब्रोकरेज हाउस एमके ने भी जे. पी. मॉर्गन की बात पर मोहर लगाई है। एमके के मुताबिक Jio Bharat 2G के ग्राहकों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इसमें जियो सिनेमा, जियो सावन और जियो पे जैसे शानदार फीचर हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments