Home Tech & Gadget jio fiber quaterly postpaid plan with 100mbps speed and free ott including netflix and prime video – Tech news hindi – मौज में Jio यूजर, तीन महीने टीवी चैनल और OTT फ्री, मिलेगी 100Mbps की स्पीड, गैजेट्स न्यूज

jio fiber quaterly postpaid plan with 100mbps speed and free ott including netflix and prime video – Tech news hindi – मौज में Jio यूजर, तीन महीने टीवी चैनल और OTT फ्री, मिलेगी 100Mbps की स्पीड, गैजेट्स न्यूज

0
jio fiber quaterly postpaid plan with 100mbps speed and free ott including netflix and prime video – Tech news hindi – मौज में Jio यूजर, तीन महीने टीवी चैनल और OTT फ्री, मिलेगी 100Mbps की स्पीड, गैजेट्स न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लंबी वैलडिटी वाले हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान की तलाश में हैं, तो Jio Fiber के क्वॉटर्ली प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। जियो फाइबर के ये प्लान 100Mbps की इंटरनेट स्पीड देते हैं। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। कंपनी इन प्लान्स में फ्री वॉइस कॉलिंग भी दे रही है। खास बात है कि इन प्लान आपको नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के साथ कई सारे ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा। ये प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस भी देते हैं। जियो फाइबर के जिन प्लान की बात हम कर रहे हैं, वे 899 रुपये और 1199 रुपये के हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

जियो फाइबर का 899 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लन के क्वॉटर्ली सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 2697 रुपये के साथ जीएसटी देने होगा। प्लान में कंपनी 100Mbps की इंटरनेट स्पीड जे रही है। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। इसमें आपको फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फी फ्री ऐक्सेस दे रही है। इसके अलावा इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को जियो सिनेमा के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और इरोज नाउ के साथ कई ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

जियो फाइबर का 1199 रुपये वाला प्लान 

जियो फाइबर के इस प्लान का तीन महीने के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज 3597 रुपये + जीएसटी है। इस प्लान में आपको 100Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा भी दे रही है। यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट भी देता है। इसमें कंपनी 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स भी ऑफर कर रही है। प्लान में आपको नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्श भी मिलेगा। इसके अलाना कंपनी इस प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस दे रही है।

iPhone 15 के साथ सस्ते हुए वनप्लस, सैमसंग के फोन, 5 स्टार डील में लूट  

[ad_2]

Source link