Home Tech & Gadget jio offers free disney plus hotstar for three months with these three budget plans – Tech news hindi – Jio यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar एकदम फ्री, इन प्लान्स के साथ कंपनी का तोहफा, गैजेट्स न्यूज

jio offers free disney plus hotstar for three months with these three budget plans – Tech news hindi – Jio यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar एकदम फ्री, इन प्लान्स के साथ कंपनी का तोहफा, गैजेट्स न्यूज

0
jio offers free disney plus hotstar for three months with these three budget plans – Tech news hindi – Jio यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar एकदम फ्री, इन प्लान्स के साथ कंपनी का तोहफा, गैजेट्स न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से प्रीपेड प्लान्स की बड़ी लिस्ट सब्सक्राइबर्स को ऑफर की जा रही है। इनमें से कई प्लान्स फ्री OTT सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे भी देते हैं। अगर आपको किसी सस्ते प्लान से रीचार्ज करना है लेकिन साथ में फ्री OTT का मजा चाहिए तो हम आपके लिए 3 बेस्ट प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं। मजे की बात यह है कि इन सभी प्लान्स की कीमत 400 रुपये से कम है। 

जियो की ओर से 400 रुपये से कम कीमत वाले 3 प्लान्स के साथ फ्री Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इन तीनों प्लान्स के साथ 3 महीने के लिए OTT सेवा का Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन प्लान्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। 

28 दिन के रीचार्ज में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar एकदम फ्री, बढ़िया मौका

328 रुपये वाला जियो प्लान

सबसे सस्ता फ्री OTT प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोज 1.5GB डाटा मिलता है। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भी इस प्लान के साथ मिलते हैं। इसके अलावा Jio ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस भी इस प्लान के साथ दिया जा रहा है। 

331 रुपये वाला जियो प्लान

पहले से कोई ऐक्टिव प्लान है और आपको अतिरिक्त डाटा के साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन चाहिए तो इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 40GB ऐड-ऑन डाटा दिया जा रहा है। इससे रीचार्ज करे पर फ्री OTT का मजा मिल जाता है लेकिन पहले से कोई ऐक्टिव प्लान होना चाहिए। 

Jio और Airtel यूजर्स की मौज, फ्री में मिल रहा है अनलिमिटेड 5G डाटा

388 रुपये वाला जियो प्लान

अगर आपको रोज 2GB डाटा की जरूरत है तो 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान में भी सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS मिलते हैं। फ्री OTT के अलावा इसमें Jio ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस मिल जाता है। 

[ad_2]

Source link