Home Tech & Gadget Jio Republic Day Offer ने मचाई धूम, एक रीचार्ज पर ₹13 हजार से ज्यादा के बेनिफिट्स

Jio Republic Day Offer ने मचाई धूम, एक रीचार्ज पर ₹13 हजार से ज्यादा के बेनिफिट्स

0
Jio Republic Day Offer ने मचाई धूम, एक रीचार्ज पर ₹13 हजार से ज्यादा के बेनिफिट्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

कभी नए साल तो कभी गणेश चतुर्थी जैसे मौकों पर रिलायंस जियो  की ओर से इसके सब्सक्राइबर्स को बंपर ऑफर्स के तोहफे मिलते रहते हैं। अब कंपनी गणतंत्र दिवस के मौके पर Jio Republic Day Offer लेकर आई है। इस ऑफर के चलते एनुअल रीचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को 13,000 रुपये से ज्यादा के एक्सट्रा बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। 

रिलायंस जियो यूजर्स को जिस एनुअल प्लान से रीचार्ज करने पर हजारों रुपये के फायदे मिल रहे हैं, वह प्लान रोज 2.5GB डाटा ऑफर करता है। डेली डाटा के अलावा प्लान में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज SMS भी मिल जाते हैं। साथ ही चुनिंदा ऐप्स का ऐक्सेस और अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा इससे रीचार्ज करने पर दिया जा रहा है। 

90 दिनों तक नो रीचार्ज, रोज 2GB डाटा  और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा अलग

यह है जियो रिपब्लिक डे ऑफर

नए ऑफर का फायदा उठाना चाहें तो आपको जियो के 2,999 रुपये कीमत वाले प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करना होगा। यह एनुअल प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 2.5GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा रोज 100 SMS भी इस प्लान से रीचार्ज करने पर मिलते हैं। यह प्लान JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का ऐक्सेस देता है। 

इस तरह मिलेंगे हजारों के फायदे

रिपब्लिक डे ऑफर के चलते जो बेनिफिट्स मिलेंगे, उनकी लिस्ट में ढेरों कूपन्स और डिस्काउंट्स शामिल हैं। यूजर्स को 299 रुपये की खरीद पर 125 रुपये की छूट देने वाले दो Swiggy कूपन्स मिलेंगे। इसके अलावा फ्लाइट बुकिंग्स पर 1,500 रुपये तक की छूट Ixigo पर दी जा रही है। रीचार्ज करने पर 2,499 रुपये की खरीददारी पर Ajio पर 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। 

एकदम Free हैं जियो की ये 3 सेवाएं, आपने अब तक फायदा उठाया या नहीं?

सब्सक्राइबर्स को Tira पर चुनिंदा प्रोडक्ट्स के साथ शॉपिंग की स्थिति में 999 रुपये से ज्यादा की खरीद पर 1000 रुपये तक अधिकतम 30 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है। यही नहीं, रिलायंस डिजिटल से खरीददारी पर चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 10 पर्सेंट तक छूट मिल रही है और 10,000 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट दिया गया है। इस तरह कुल अधिकतम बेनिफिट्स 13,000 रुपये से ज्यादा तक पहुंच जाते हैं। प्लान अनलिमिटेड 5G डाटा भी एलिजिबल यूजर्स को दे रहा है। 

[ad_2]

Source link