Home Tech & Gadget Jio True 5G: जियो ने एक साथ 34 शहरों में लॉन्च किया 5G सर्विस, अब 225 शहरों में पहुंची हाई स्पीड इंटरनेट

Jio True 5G: जियो ने एक साथ 34 शहरों में लॉन्च किया 5G सर्विस, अब 225 शहरों में पहुंची हाई स्पीड इंटरनेट

0
Jio True 5G: जियो ने एक साथ 34 शहरों में लॉन्च किया 5G सर्विस, अब 225 शहरों में पहुंची हाई स्पीड इंटरनेट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

रिलायंस जियो पूरे भारत में अपने 5G नेटवर्क के विस्तार पर तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में जियो ने अब एक साथ 13 राज्यों के 34 शहरों में जियो ट्रू 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। जियो ने अक्टूबर महीने में पहली बार अपनी 5G सर्विस को लॉन्च किया था। लॉन्च के 4 महीने के अंदर ही जियो ट्रू 5G पूरे भारत के 225 शहरों में पहुंच गया है। आइए जानते हैं किन शहरों में जियो ने लॉन्च किया है 5G सर्विस और आप कैसे ले सकते हैं जियो की हाई स्पीड इंटरनेट का मजा।

यह भी पढ़ें- करीब 200 शहरों में जियो की ट्रू 5G, चुटकियों में करें एक्टिवेट, 61 रुपये में हाई-स्पीड डेटा का मजा

ध्यान रखें 5G सर्विस से जुड़ी ये जरूरी बातें

जियो की 5G सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए पहले यह देख लें कि आपको Jio वेलकम इनवाइट मिला है कि नहीं। इसके अलावा, यह भी ध्यान रखें कि आपके पास 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन है कि नही। दूसरी ओर आप यह भी देख लें कि आपने अपने फोन में लेटेस्ट सिस्टम अपडेट डाउनलोड कर लिया है, जिसमें जियो 5G के लिए सपोर्ट शामिल हो। सिस्टम अपडेट को डाउनलोड करने के लिए ये रहे सिंपल स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।

एंड्राइड फोन पर जियो 5G को ऐसे करें एक्टिवेट

1.फोन की सेटिंग में जाएं।

2. मोबाइल नेटवर्क पर टैप करें।

3. Jio सिम चुनें और फिर ‘Preferred network type’ ऑप्शन पर टैप करें।

4. अब 5G सेलेक्ट करें।

ऐपल फोन में ऐसे करें जियो 5G एक्टिवेट

1.फोन की सेटिंग में जाएं।

2. मोबाइल डेटा पर टैप करें।

3. अब “Voice and Data” पर जाएं।

4. इसके बाद “5G AUTO” को सिलेक्ट करें और फिर जियो 5G कनेक्ट करने के लिए “5G Standalone On” को सिलेक्ट करें।

इन 34 शहरों में जियो ने लॉन्च किया 5G सर्विस

अनंतपुरम, आंध्र प्रदेश

भीमावरम

चिराला

गुंतकल

नांदयाल

तेनाली

डिब्रूगढ़, असम

जोरहाट

तेजपुर

गया, बिहार

अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़

धमतरी

थानेसर, हरियाणा

यमुनानगर

चित्रदुर्ग

जलगांव

लातूर

बलांगीर, ओडिशा

नालको

जालंधर, पंजाब

फगवाड़ा

अजमेर, राजस्थान

कुड्डालोर, तमिलनाडु

डिंडीगुल

कांचीपुरम

करूर

कुंभकोणम

नागरकोइल

तंजावुर

तिरुवन्नामलाई

आदिलाबाद, तेलंगाना

महबूबनगर

रामगुंडम

मथुरा, उत्तर प्रदेश

[ad_2]

Source link