अगर आप Jio, Airtel और Vi के प्रीपेड सिम इस्तेमाल करते हैं तो बेस्ट रीचार्ज प्लान का चुनाव कर पाना अक्सर मुश्किल बनता होगा। ज्यादातर कंपनियों के मंथली प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी वाले होते हैं, इस तरह एक साल में आपको 13 बार ऐसे मंथली प्लान्स से रीचार्ज करना पड़ता है। हम तीनों टेलिकॉम ऑपरेटर्स के उन प्लान्स की तुलना करने जा रहे हैं, जो सही मायनों में पूरे महीने की वैलिडिटी देते हैं और 30 दिन के लिए कॉलिंग और डाटा जैसे फायदे देते हैं।
तीनों ही कंपनियों के प्लान में हाई-स्पीड डाटा के अलावा रोज फ्री SMS और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। सभी कंपनियों की ओर से कुछ कॉम्प्लिमेंटरी फायदे भी दिए जा रहे हैं। हालांकि, 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स का पोर्टफोलियो बड़ा नहीं है और सभी टेलिकॉम कंपनियों केवल एक प्रीपेड प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ दे रही हैं। आप इनमें से अपने लिए बेस्ट चुन सकता हैं।
रोज का खर्च केवल 4 रुपये, फ्री कॉलिंग के साथ 24GB डाटा; जियो का सबसे सस्ता प्लान
जियो का 296 रुपये वाला प्लान
30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स में बाकी कंपनियों के मुकाबले जियो का प्लान सबसे सस्ता है, लेकिन इसमें डेली डाटा का फायदा नहीं मिलता। 30 दिन के लिए इस प्लान में कुल 25GB डाटा मिलता है। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं और उन्हें रोज 100SMS भेजने का विकल्प दिया जाता है। प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
एयरटेल का 319 रुपये का प्लान
भारती एयरटेल अपने 319 रुपये कीमत वाले प्लान में 2GB डेली डाटा के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS का फायदा देती है। 30 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान से रीचार्ज करने पर 3 महीने के लिए Apollo 24/7 Circle और Wynk Music सब्सक्रिप्शन के अलावा फ्री हेलोट्यून्स और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है।
केवल 8 रुपये में 2.5GB डाटा और दिनभर कॉलिंग, कमाल का ऑफर लाई यह कंपनी
Vi का 319 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन-आइडिया के 30 दिन वाले प्लान की कीमत और फायदे दोनों एयरटेल प्लान जैसे ही हैं। इसमें भी 2GB डेली डाटा के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS जैसे फायदे दिए जाते हैं। प्लान के साथ Vi Movies and TV ऐप का सब्सक्रिप्शन तो मिलता ही है, साथ ही वीकेंड डाटा रोलओवर और रात 12 बजे से सुबर 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट ऐक्सेस जैसे फायदे दिए जाते हैं।