
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अगर आपकी डेली डाटा से जुड़ी जरूरतें ज्यादा हैं और 1.5GB या 2GB डेली डाटा आसानी से खत्म हो जाता है तो आप 3GB डेली डाटा देने वाले प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज कर सकते हैं। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) तीनों की ओर से ऐसे कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें रोज 3GB हाई-स्पीड मोबाइल डाटा मिलता है। ये प्लान सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा डेली SMS और चुनिंदा अतिरिक्त बेनिफिट्स भी देते हैं। हम जियो, एयरटेल और Vi तीनों के 3GB डेली डाटा प्लान्स यहां एकसाथ लेकर आए हैं।
रिलायंस जियो के 3GB डेली डाटा वाले प्लान
जियो यूजर्स को ऐसे तीन प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प मिलता है, जिनमें रोज 3GB डाटा मिलता है। पहला 219 रुपये कीमत वाला प्लान 3GB डेली डाटा ऑफर करता है और इसमें अतिरिक्त 2GB डाटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 14 दिनों की है। इसके अलावा 28 दिनों के लिए रोज 3GB डाटा चाहिए तो आप 399 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान के साथ कंपनी 6GB अतिरिक्त डाटा दे रही है।
सबसे महंगा 3GB डेली डाटा प्लान 999 रुपये का है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 40GB अतिरिक्त डाटा मिल रहा है। सभी प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100SMS और जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। इस सभी प्लान्स से रीचार्ज करने वालों को जियो वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिल सकता है।
केवल 61 रुपये का रीचार्ज और अनलिमिटेड 5G डाटा, कोई लिमिट नहीं; गजब प्लान
भारती एयरटेल के 3GB डेली डाटा वाले प्लान
एयरटेल की ओर से ऐसे दो प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें रोज 3GB डाटा मिलता है। इस प्लान्स की कीमत 499 रुपये और 699 रुपये है और ये क्रम से 28 दिनों और 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इनसे रीचार्ज करने की स्थिति में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100SMS और Wynk Music, Xstream app, Apollo 24X7 मेंबरशिप, FasTag रीचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक के साथ फ्री हेलोट्यून्स जैसे फायदे मिलते हैं।
दोनों प्लान्स के साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। पहला 499 रुपये कीमत वाला प्लान 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। वहीं, 699 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने पर 56 दिनों के लिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। इस प्लान्स से रीचार्ज करने वाले एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी दिया जा रहा है।
डेली डाटा नहीं है आपकी जरूरत? इन प्लान्स से रीचार्ज करें जियो यूजर्स
वोडाफोन आइडिया (Vi) के 3GB डेली डाटा वाले प्लान
Vi यूजर्स को 3GB डेली डाटा चाहिए तो वे 359 रुपये और 699 रुपये कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स में से चुन सकते हैं। ये रीचार्ज प्लान क्रम से 28 दिनों और 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसके अलावा 409 रुपये कीमत वाला प्लान 3.5GB डेली डाटा और 475 रुपये वाला प्लान 4GB डेली डाटा देता है। ये दोनों प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। सभी प्लान्स एक्सट्रा 2GB (डाटा डिलाइट) डाटा, रात में अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100SMS और Vi मूवीज एंड टीवी ऐप का सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं।
[ad_2]
Source link