Wednesday, April 30, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetJio vs Airtel: दोनों के पास ₹199 प्रीपेड प्लान, जानें कौनसा ज्यादा...

Jio vs Airtel: दोनों के पास ₹199 प्रीपेड प्लान, जानें कौनसा ज्यादा फायदेमंद


ऐप पर पढ़ें

भारती एयरटेल और रिलायंस जियो भारत में दो बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर हैं जो देश के अधिकांश हिस्सों में 4G सर्विस दे रहे हैं। इसके अलावा, दोनों टेलीकॉम ऑपरेटर बहुत ही तेजी से देश में अपने 5G सर्विस का विस्तार कर रहे हैं। एयरटेल और जियो दोनों के पास एक ऐसा यूजर्स बेस है जो 200 रुपये के प्रीपेड प्लान को काफी पसंद करता है। आइए आज हम दोनों कंपनियों के 199 रुपये के प्लान की तुलना करते हैं और देखते हैं कि किसका प्लान यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद है।

डेली मिलता है 1.5GB डेटा

रिलायंस जियो का 199 वाला प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 100 SMS डेली और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1.5GB डेली डेटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 34.5GB डेटा मिलता है। इसमें अलावा, यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है। वहीं FUP डेटा (हाई स्पीड इंटरनेट डेटा) की खपत के बाद इसकी स्पीड 64kbps हो जाती है।

यह भी पढ़ें- Jio की ट्रू 5G सर्विस अब और 10 शहरों में लॉन्च, कुल 235 शहरों में लाइव है सर्विस

इस प्लान में है 30 दिनों की वैलिडिटी

भारती एयरटेल के 199 रुपये के प्लान में आपको कुल 3GB इंटरनेट डेटा मिलता है। जबकि इस प्लान के तहत आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300SMS टोटल मिलता है। भारती एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान की कुल वैलिडिटी 30 दिनों की है। इसके अलावा, आपको इस प्लान के तहत हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का एक्सेस भी मिलता है। 

ये प्लान हो सकता है आपके लिए बेहतर

अगर वैलिडिटी को हिसाब से देखें तो एयरटेल का प्लान यहां बजट यूजर्स के लिए बेहतर है। ऐसा इसीलिए क्योंकि यह 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। ऐसे यूजर्स को अधिक इंटरनेट डेटा की जरूरत नहीं होती। हालांकि, यदि आपको अधिक इंटरनेट डेटा की जरूरत है तो जियो का 199 रुपये का प्लान एक बेहतर विकल्प है। जियो का प्लान 23 दिनों के लिए आता है। लेकिन जियो के प्लान में आपको 23 दिनों में बार-बार रिचार्ज कराना होगा। जबकि इतनी ही कीमत में एयरटेल का प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments