ऐप पर पढ़ें
रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स को ओटीटी बेनिफिट्स के साथ दो जबर्दस्त ऐनुअल प्लान ऑफर कर रहा है। इन प्लान में कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है। ये प्लान 2,999 रुपये और 3,662 रुपये है। इनमें से एक प्लान में कंपनी दिवाली ऑफर में 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दे रही है। दोनों प्लान में कंपनी कई पॉप्युलर ओटीटी बेनिफिट्स भी दे रही है। प्लान के सब्सक्राइबर देश भर में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं, रिलायंस जियो के इन प्लान में ऑफर किए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में।
जियो का 2999 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी दिवाली ऑफर के तहत 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दे रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको हर दिन 2.5 जीबी डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। प्लान में ऑफर किए जाने वाले अडिशनल बेनिफिट में जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री ऐक्सेस शामिल है।
Realme के बेस्टसेलर फोन पर भारी डिस्काउंट, दिवाली सेल में मची लूट, 11 हजार से कम हुई कीमत
जियो को 3662 रुपये वाला प्लान
कंपनी इस प्लान में भी 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए आपको डेली 2.5जीबी डेटा मिलेगा। इस हिसाब से प्लान में मिलने वाला टोटल डेटा 912.5जीबी का हो जाता है। प्लान में कंपनी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है। जियो यूजर्स को इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान कई जबर्दस्त अडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा के अलावा जियो टीवी का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।