Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetJioCinema Premium Subscription: फ्री का काम खत्म! प्रीमियम प्लान लॉन्च, अब देने...

JioCinema Premium Subscription: फ्री का काम खत्म! प्रीमियम प्लान लॉन्च, अब देने होंगे इतने रुपये


पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema ने अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में प्रीमियम कंटेंट देखने के लिए यूजर्स को चार्ज देना होगा। जियोसिनेमा पर दिखाए जाने वाले पॉपुलर इवेंट जैसे फीफा वर्ल्ड कप, आईपीएल 2023 और मूवी विक्रम वेधा को फ्री में दिखाया जा रहा है, जिससे जियोसिनेमा यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है।Free में देख पाएंगे IPL मैच
जियोसिनेमा पर दिखाया जाने वाले आईपीएल सीजन को फिलहाल फ्री रखा गया है। मतलब जियोसिनेमा पर Tata IPL देखने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा।

कीमत
JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को सालाना 999 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। जियोसिनेमा के सिंगल रिचार्ज में 4 डिवाइस पर प्रीमिय सर्विस का लुत्फ उठाया जा सकेगा। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कंपनी की तरफ से मंथली और तिमाही और छमाही प्लान को लॉन्च किया जा सकता है।

कहां से करें रिचार्ज
जियोसिनेमा के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान को रिचार्ज करने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जियोसिनेमा डाउनलोड के लिए एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के लिए उपलब्ध है।

जियो सिनेमा प्रीमियम का क्या होगा फायदा
जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में यूजर्स हाई क्वॉलिटी ऑडियो और वीडियो देख पाएंगे। साथ ही फ्री वर्जन से अलग प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में एक्सक्लूसिव मूवी और शोज का लुत्फ उठाया जा सकेगा। JioCinema प्रीमियम में HBO के शोज जैसे House of the Dragon को देखा जा सकेगा।

Netflix और Amazon Prime की बढ़ी टेंशन
JioCinema के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में दाखिल होने से Netflix, Amazon Prime Video, Disney Plus hotstar की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। क्योंकि जियोसिनेमा पर एक्सक्लूसिव कंटेंट ऑफर किया जा रहा है। जियोसिनेमा ने हॉलिवुड और बॉलिवुड के साथ साझेदारी की है।

Jio लाया नया प्लान, एक रिचार्ज करवाने के बाद पूरे साल मिलेगी Unlimited Calling, Data



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments