Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsJNU में कई पदों पर निकली भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन

JNU में कई पदों पर निकली भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन


JNU Recruitment 2023: नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की तरफ से जूनियर असिस्टेंट समेत अन्य के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इन पदों पर भर्ती के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हो गई है। ऐसे में अभ्यर्थी 10 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 388 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप ‘ए’ पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1500 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, इसके अलावा एससी /एसटी और सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

इसके अलावा ग्रुप ‘बी’ पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए और एसी /एसटी, महिला अभ्यर्थियों को 600 रुपए फीस देनी होगी।

जेएनयू भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in पर जाएं।
– इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– जेएनयू भर्ती का फॉर्म भरें और सब्मिट करें।
– इसके बाद शुल्क अपलोड करें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– इसके बाद जेएनयू भर्ती फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments