
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आईआईटी आईएसएम धनबाद में वर्ष 2023 बैच के छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट अब अंतिम चरण में है। 17 अप्रैल को जारी आंकड़े के अनुसार छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों ने 1126 ऑफर दिया। इनमें से आईआईटी के 1085 छात्र-छात्राओं ने नौकरी का ऑफर स्वीकार किया। संभावना है कि कैंपस प्लेसमेंट का यह आंकड़ा जल्द ही 11 सौ पहुंच जाए। वर्ष 2022 बैच के 1089 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिली थी।
वर्ष 2023 बैच के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी 55 कंपनियां नहीं आईं। मंदी के कारण रजिस्ट्रेशन वापस ले लिया। उसके बाद भी आईआईटी आईएसएम का वर्ष 2023 का कैंपस प्लेसमेंट वर्ष 2022 बैच के निकट पहुंच गया है।
जानकारों का कहना है कि भारत सरकार में 5, पीएसयू 34, प्राइवेट सेक्टर 847 छात्रों को नौकरी मिली है। छात्रों को 234 पीपीओ ऑफर में से 199 ने पीपीओ स्वीकार किया है। सर्वाधिक पे पैकेज 56 लाख रुपए तथा औसत सीटीसी 17.09 लाख रुपए मिला है। वर्ष 2024 बैच के 454 छात्र-छात्राओं को अब तक इंटर्नशिप का ऑफर मिल चुका है।
[ad_2]
Source link