Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJobs: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 490 पदों पर वैकेंसी, देखें डिटेल्स

Jobs: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 490 पदों पर वैकेंसी, देखें डिटेल्स


ऐप पर पढ़ें

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। पूरे भारत में विभिन्न शाखाओं के लिए जूनियर कार्यकारी के लगभग 490 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 2 अप्रैल से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। वहीं, एएआई में जूनियर एग्जीक्यूटिव के इस पद के लिए अप्लाई करने की आखिरी डेट 1 मई तय की गयी है।

वैकेंसी डिटेल्स

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से चलाया जा रहा ये भर्ती अभियान उन्हीं कैंडीडेट्स का चुनाव करेगा, जिनके पास इंजीनियरिंग या एमसीए की डिग्री हो और संबंधित विषयों में गेट एग्जाम में उपस्थित हुए हों। एएआई 490 एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर गेट 2024 के माध्यम से भर्ती करेगा।

किन पदों पर होगी भर्ती?

जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स): 278

जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल): 106

जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल): 90

जूनियर एग्जीक्यूटिव (इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी ): 13

जूनियर एग्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर): 3

आयु सीमा

जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में एससी/एसटी के लिए पांच साल और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) कैंडीडेट्स के लिए तीन साल की छूट भी दी गयी है।

आवेदन शुल्क

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जूनियर एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये तय किया गया है। हालाँकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों/प्रशिक्षुओं जिन्होंने एएआई/महिला उम्मीदवारों में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण का एक वर्ष पूरा कर लिया है, उन्हें शुल्क भुगतान से छूट दी गयी है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस भर्ती अभियान से जुड़ी अन्य जानकारी जानने के लिए आप एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero चेक कर सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments