Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJobs in Bihar: आयुष चिकित्सकों की संविदा पर होगी बहाली

Jobs in Bihar: आयुष चिकित्सकों की संविदा पर होगी बहाली


ऐप पर पढ़ें

Jobs in Bihar: राज्य के दोनों आयुर्वेदिक कॉलेज पटना और बेगूसराय में उपचार कराने वालों को सुविधा होगी। स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि दोनों कॉलेजों में आयुष चिकित्सकों के खाली पदों पर बहाली की जाएगी। स्थाई बहाली होने तक विभाग ने फिलहाल संविदा पर बहाली करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। चिकित्सकों के नहीं रहने से मरीज इन अस्पतालों से बिना इलाज कराए लौट जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग आयुष मंत्रालय के निर्देशों के आलोक में दोनों आयुर्वेदिक कॉलेजों में और चिकित्सकों की आवश्यकता है। इसके तहत विभाग ने अस्पतालों में प्राध्यापक व सह-प्राध्यापक के रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया है। कुल 39 पदों पर बहाली होगी।

विभाग की ओर से निकाली गई रिक्तियों में संहिता एवं सिद्धांत विभाग के लिए सह प्राध्यापक के दो और प्राध्यापक के लिए एक पद के लिए आवेदन मांगा गया है। इसी तरह शरीर रचना विभाग में प्राध्यापक के लिए एक पद, क्रिया शरीर विभाग में सह प्राध्यापक व प्राध्यापक के लिए दो-दो पद, द्रव्यगुण विभाग में सह प्राध्यापक व प्राध्यापक के दो-दो पद, रोग निदान एवं विकृति विभाग में सह प्राध्यापक के दो पद, स्वस्थ वृत्त एवं योग विभाग में प्राध्यापक व सह प्राध्यापक के दो-दो पद के लिए आवेदन मांगा गया है। जबकि अगदतंत्र एवं विधि वैद्यक विभाग में सह प्राध्यापक व प्राध्यापक के एक-एक पद, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में सह प्राध्यापक के तीन, प्राध्यापक के एक, शल्य तंत्र विभाग में सह प्राध्यापक के दो, जबकि प्राध्यापक के एक पद के लिए आवेदन मांगा गया है।

इसी तरह शालाक्य तंत्र विभाग में सह प्राध्यापक के दो और प्राध्यापक के लिए एक, कौमार भृत्य विभाग में सह प्राध्यापक के दो और प्राध्यापक के एक पद, जबकि पंचकर्म विभाग में प्राध्यापक के एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। संविदा नियोजन में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा। आरक्षित पद के विरुद्ध आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विहित प्रपत्र में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। आवेदक की अधिकतम उम्र 66 वर्ष तय की गई है। सभी पदों के लिए अलग-अलग कार्यानुभव की मांग की गई है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments