ऐप पर पढ़ें
Majedar Chutkule In Hindi: हंसने और हंसाने के लिए आप जोक्स पढ़ सकते हैं और अपने आसपास के लोगों को सुना भी सकते हैं। ऐसा करने पर आप आपके आसपास बैठे लोग खुलकर हंसते हैं। हंसने से सेहत को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। ऐसे में आपको रोजाना कुछ देर खुलकर हंसना चाहिए। आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले।
1)
झप्पू अपने दोस्त पप्पू से…
झप्पू- मन तो करता है कि सब कुछ छोड़कर संन्यासी बन जाऊं…
पप्पू चकित होकर देखता है।
झप्पू- फिर उस लड़की का ख्याल आ जाता है जो मेरे लिए 16 सोमवार का व्रत कर रही होगी।
2)
कम्प्यूटर की पहली क्लास होने के बाद…
टीचर- पहले दिन तुमने कंप्यूटर में क्या-क्या किया?
टप्पू- सर, की-बोर्ड में ABCD आगे-पीछे लगी थी। तो उन्हें सही कर दिया।
3)
टीपू- अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर बाजार में घूम रहा था।
झप्पू- यार, इतने साल हो गए तेरी शादी हुए लेकिन आज भी पत्नी से तेरा प्यार देखकर दिल खुश हो गया।
टीपू- ऐसा कुछ नहीं है। इसका हाथ छोड़ते ही यह किसी दुकान में घुस जाती है।
4)
पप्पू- तू रो क्यों रहा है?
टप्पू- सुबह बादाम खा लिए थे।
पप्पू- तो इसमें रोने की क्या बात है?
टप्पू- खाने के बाद बचपन का प्यार याद आ गया।
5)
टीचर- अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
स्टूडेंट- खुजलाकर चुपचाप सो जाना चाहिए क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हैं नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा सकें।
Funny Jokes: जब टपकने लगी शराबी के घर की छत, पढ़ें मजेदार चुटकुले