Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeLife StyleJokes: टीचर और झप्पू की बातचीत सुन नहीं कंट्रोल होगी हंसी, पढ़िए...

Jokes: टीचर और झप्पू की बातचीत सुन नहीं कंट्रोल होगी हंसी, पढ़िए लोटपोट करने वाले जोक्स


ऐप पर पढ़ें

भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से व्यक्ति का तनाव दूर होता है। जब आप स्ट्रेस फ्री रहते हैं तो आपके चेहरे पर ग्लो भी आता है। आपको हंसाने के लिए रोजाना की तरह आज भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चटपटे चुटकुले। जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। आइए पढ़ते हैं और खिलखिलाकर खूब ठहाके मारते हैं।

लेटेस्ट जोक्स हिंदी में (Latest Jokes In Hindi)

टीचर- न्यूटन का नियम बताओ?

​स्टूडेंट- सर, पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है

​टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ।

​स्टूडेंट- …और इसे न्यूटन का नियम कहते हैं।

पत्नी ने पति से कहा कि मेरा मोबाइल चार्जिंग पर लगा दो ना।

तभी पति ने कहा कि रात में चार्जिंग मत लगाओ मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है।

पत्नि ने कहा कि आप फिक्र मत करें मैंने पहले ही मोबाइल की बैटरी निकाल ली है।

टीचर- झप्पू तुम कॉलेज क्यों आते हो?

झप्पू- सर जी, विद्या के लिए।

टीचर- तो क्लास में सो क्यों रहे हो?

झप्पू- सर, आज विद्या नहीं आई इसलिए।

झप्पू की बात सुनकर टीचर ने उसको मार- मारकर हेलीकॉप्टर बना दिया।

 पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?

पती- क्यों जानेमन क्या हुआ ?

पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है।

पती- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा।

पप्पू- दोस्त और शराब में से किसे चुनना चाहिए ?

गप्पू- शराब को

पप्पू- क्यों

गप्पू- उसके बाद आपका दोस्त झक मारकर पीछे-पीछे आएगा।​

लड़का शहर में पढ़ने गया, उसकी शहर की लड़की से पहली बार बात हुई- 

लड़की-तुम्हारा निक नेम क्या है? लड़का- ये क्या होता है?

लड़की- अरे तुमको घर पर सब किस नाम से बुलाते हैं?

लड़का- कंजर, नालायक, लफंडर… लड़की बेहोश..!!​



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments