
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
हंसी के बिना तो जिंदगी अधूरी है। ये ना केवल मूड को हल्का करती है बल्कि किसी के दुख को भी कुछ देर के लिए कम कर सकती है। तो चलिए जब प्यारी सी हंसी के इतने सारे फायदे पता ही हैं तो क्यों ना थोड़ा सा बेवजह हंस लिया जाए। इन सुपर फनी जोक्स को पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी। तो बस पढ़ लें ये फनी जोक्स।
Funny Jokes In Hindi
किसी की शादी में संता ने
प्लेट पर tissue paper देख कर सोचा
शायद यह भी खाने की चीज़ है,
जैसे ही वो खाने लगा… बंता बोला –
ओये… ना खाई… बहोत फिक्का है।
टीचर – पानी में रहने वाले पाँच जीवों
के नाम बताओ ।
पप्पू – मेढ़क
टीचर – बहोत खुब…
बाकी के चार बोलो…
पप्पू – बाकी… उसकी माँ,
उसका बाप, उसकी बहन, उसका भाई…
पहला कुत्ता – कल मेरे मालिक ने 3:30 बजे चोर को पकड़ा ।
दूसरा कुत्ता – तो उस टाईम तू कहा था ?
पहला कुत्ता – कुत्ता हूँ, इंसान नहीं,
जो सारी रात नेट चलाता रहूँ…
मैं तो भाई, आराम से सो रहा था।
[ad_2]
Source link