ऐप पर पढ़ें
हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है। ये ना केवल हैप्पी हार्मोंस का प्रोडक्शन बढाता है बल्कि स्ट्रेस हार्मोंस को कम भी करता है। तो अगर आपका मूड खराब है और स्ट्रेस हद से ज्यादा बढ़ गया हो तो इन मजेदार जोक्स को पढ़ लें। इन्हें पढ़ने के बाद स्ट्रेस का लेवल अपने आप कम हो जाएगा। क्योंकि ये चुटकुले आपको ठहाके लगाकर हंसने के लिए मजबूर कर देंगे। तो अपने स्ट्रेस के लेवल को कम करने के लिए पढ़ें ये मजेदार चुटकुले।
Funny Jokes In Hindi
वेल्डिंग” और “वेडिंग” में क्या है फर्क है..?
दरअसल “वेल्डिंग” में पहले चिंगारी निकलती है और फिर हमेशा के लिए गठबंधन हो जाता है।
लेकिन “वेडिंग” में पहले गठबंधन होता है और जिंदगीभर चिंगारियां निकलती रहती हैं ।।
बंता बीवी को अंग्रेजी सिखा रहा था।
दोपहर में वाइफ बोली, डिनर लो जी
बंता – जाहिल औरत ये डिनर नही लंच है…
वाइफ – जाहिल तू, तेरा सारा
ख़ानदान करमफूटे…ये रात का
बचा हुआ खाना है… दिमाग मत
दौड़ा, रोटी चरले।
एक दिन भगवान ने एक
आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी.
फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है?
आदमी ने अपनी पत्नी का नाम
बता दिया….
भगवान हंसकर बोले – “पूरा सिस्टम
फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर
भी रह गया…. !
एक औरत अपनी पड़ोसन को बता
रही थी
“तुझे पता है, 20 साल तक मेरी
कोई औलाद नहीं हुई”
पड़ोसन हैरानी से : “तो फिर तूने
क्या किया ?”
औरत : “फिर मैं 21 साल की हुई तो
मेरे पापा ने मेरी शादी कर दी
फिर जा के मुन्ना हुआ
पड़ोसन खड़े खड़े बेहोश हो गयी