Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeLife StyleJokes: स्कूटर से गिरा पति तो पत्नी को हुई इस बात की...

Jokes: स्कूटर से गिरा पति तो पत्नी को हुई इस बात की चिंता, पढ़ें गजब के मजेदार चुटकुले


ऐप पर पढ़ें

कई योग गुरु और हेल्थ एक्सपर्ट्स सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। मानसिक तनाव और चिंता से दूर रहने के लिए आपको रोजाना कुछ देर हंसना चाहिए। इससे कई बीमारियां दूर होती हैं। आपको हंसाने में जोक्स और चुटकुले काम आ सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स। इन जोक्स को पढ़कर हंसी रोक पाना मुश्किल है। तो पढ़िए बेहद मजेदार जोक्स-

पत्नी (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कब से वेट कर रही हूं…

पति- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था।

पत्नी- अच्छा क्या खाया?

पति- गालियां।

पति- सब्जी में नमक क्यों नहीं है?

पत्नी- वो सब्जी थोड़ी जल गयी थी ना

पति- तो नमक क्यों नही डाला?

पत्नी- हम लोग जले पर

नमक नहीं छिड़कते ।

पत्नी- कहां पर हो?

पति- स्कूटर से गिर गया हूं एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूं।

पत्नी- ध्यान रखना, टिफिन टेढ़ा ना हो जाये, वरना दाल गिर जाएगी।

पति- तुम मुझे बात-बात में अपनी मां के पास जाने की धमकी देती हो, क्या अच्छी बात है ?

पत्नी- ठीक है, अब मैंने जाने का इरादा छोड़ दिया है मां को यहीं बुला लूगीं।

पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा मीटिंग में हूं, बाद में फोन करता हूं।

थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फोन आया।

पड़ोसन- क्या आप फ्री हो, डिस्टर्ब तो नहीं किया ? 

पति- बोलिए, हुकम कीजिए

पड़ोसन- मुझे कोई काम नहीं, पर आपकी पत्नी को काम है लो बात कीजिए।

पत्नी- शाम को घर आओ तो बाम लेते आना। 

यह भी पढ़ें: Viral Funny Jokes: इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप हो जाएंगे हंसी से लोटपोट, पढ़िए मजेदार चुटकुले



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments