ऐप पर पढ़ें
दिमागी टेंशन और तनाव को दूर भगाना है तो जरूरी है काम के स्ट्रेस को दूर भगाया जाए। काम के स्ट्रेस को दूर भगाना है तो जरूरी है कि थोड़ी देर काम की बात को छोड़कर हल्की-फुल्की बातें कर ली जाएं। इस काम में मदद करेंगे मजेदार जोक्स, जो दिनभर के तनाव और स्ट्रेस को दूर भगाने में मदद करते हैं।
Funny Jokes In Hindi
दो दोस्त दारू पीकर गाड़ी चला रहे थे।
तभी एक चिल्लाया- अबे कमीने दीवार है दीवार है आगे दीवार है!
तभी गाड़ी दीवार मे घुस गई!
अगले दिन दोनों हॉस्पिटल में
पहला दोस्त- कमीने मैं चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था आगे दीवार है दीवार है
फिर तुने सुना क्यों नही!!
दूसरा दोस्त-साले बेवड़े गाड़ी तू चला रहा था
सास – कितनी बार कहा है,
बाहर जाओ तो बिन्दी लगाकर जाया करो।
आधुनिक बहु –पर जींस पर बिन्दी कौन लगाता है?
सास –तो मैंने कब कहा जींस पर लगानी है,
माथे पर लगा चुड़ैल माथे पर..
टीचर: ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ?
बच्चा: जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की
कोशिश करता है,
उसकी मदद फिर खुदा ही कर
सकता है…”