ऐप पर पढ़ें
हर दिन हंसने से मन स्ट्रेस फ्री रहता है। हालांकि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिवार के साथ बैठकर सुख-दुख बांटने का समय नहीं मिलता है। इसकी वजह से लोग खुलकर अपनी बात अपनों से नहीं कह पाते और मानसिक तनाव में रहने लगते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। इन चुटकुलों को पढ़कर आप हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
टीचर- जलेबी फीमेल क्यों है?
स्टूडेंट- क्योंकि वो टूट जाएगी, लेकिन कभी सीधी नहीं होगी
मोबाइल ऑपरेटर- हेलो, कौन?
गप्पू- मैं गप्पू।
गप्पू- अच्छा, दिवाली का क्या प्लान है?
मोबाइल ऑपरेटर-199 में 1 GB का 28 दिन के लिए, और आपका क्या प्लान है।
गप्पू- ड्राई डे है। इस लिए देसी पीकर सोना है।
पति- भाग्यवान जरा एक कप चाय तो बनाना
पत्नी- खुद ही बना कर पी लो, मैं बिजी हूं आज वरना…
पति- वरना क्या ?
पत्नी- वरना घर में भी वही होगा जो टीवी में चल रहा है।
पति- गुस्से में बोला, टीवी में क्या चल रहा है?
पत्नी- महाभारत, तब से घर में शांति है।
पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया…
पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की..?
पत्नी बोली- तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी।