Home Life Style Jokes In Hindi: दो लाइन के ये मजेदार चुटकुले कर देंगे हंसने पर मजबूर

Jokes In Hindi: दो लाइन के ये मजेदार चुटकुले कर देंगे हंसने पर मजबूर

0
Jokes In Hindi: दो लाइन के ये मजेदार चुटकुले कर देंगे हंसने पर मजबूर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

दिनभर काम और उसका तनाव, घर लौटकर आने पर भी हावी रहता है। ऐसे में इंसान अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ खुलकर हंस नहीं पाता। अगर आपके बिहेवियर ने फैमिली के साथ रिश्ते बिगाड़ दिए हैं तो मूड को हल्का करने के लिए ये जोक्स जरूर पढ़ लें और दूसरों को भी सुनाएं। फिर देखें कैसे सब खुलकर ठहाके लगाते हैं। 

Funny Jokes 

भाग्यशाली होना जरूरी नहीं है……

भाग्य में साली का होना जरूरी है

सतयुग में गुस्सा होने पर श्राप दे देते थे….

कलियुग में गुस्सा होने पर….

ब्लॉक कर देते हैं।

डिजिटल श्राप

परीक्षा में सवाल आया था

चैलेंज किसे कहते हैं?

सोनू ने पूरी एग्जाम की कॉपी खाली 

छोड़ दी…. और

आखिरी पेज पर लिखा

अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ।

[ad_2]

Source link