Home Education & Jobs JOSAA : चौथे राउंड के तहत आज तक होगा एडमिशन, जानें 5वें व छठे दौर की तिथियां

JOSAA : चौथे राउंड के तहत आज तक होगा एडमिशन, जानें 5वें व छठे दौर की तिथियां

0
JOSAA : चौथे राउंड के तहत आज तक होगा एडमिशन, जानें 5वें व छठे दौर की तिथियां

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

देश भर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 57152 सीटों पर नामांकन के लिए ज्वांइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से जारी चौथे राउंड के सीट आवंटन के बाद नामांकन जारी है। चौथे राउंड के तहत ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने, शुल्क भुगतान पूरा करने, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने और यदि आवश्यक हो तो किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए 16 से 19 जुलाई तक का समय दिया गया। प्रश्न का उत्तर देने का अंतिम दिन 20 जुलाई है। 21 जुलाई से पांचवें राउंड की काउंसिलिंग शुरू होगी। छठे राउंड का सीट आवंटन 26 जुलाई को होगा।

JoSAA : IIT में CSE से पहले फुल हो गई BTech की ये ब्रांच, जानें क्या रही क्लोजिंग रैंक

10 अगस्त तक कंपार्टमेंट का रिजल्ट आने की संभावना

एनआईटी समेत 96 शीर्ष तकनीकी कॉलेजों में बीटेक दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अनिवार्य पात्रता मापदंड है। जिन छात्रों ने इस पात्रता मापदंड को पूरा करने के लिए कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट या सप्लीमेंट की परीक्षा दी होगी, उनके पास यह प्रमाण पत्र जमा करने का 12 अगस्त तक आखिरी मौका होगा।

सीबीएसई 10 अगस्त तक कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। इसलिए छात्रों को 12 तक सर्टिफिकेट अपलोड करने का मौका होगा। जबकि 14 अगस्त तक ऐसे छात्रों को दाखिला मिलेगा।

[ad_2]

Source link