JoSAA Counselling 2023: आईआईटी, एनआईटी समेत विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग का तीसरे राउंड का सीट आवंटन का रिजल्ट आज 12 जुलाई को शाम 5 बजे जारी होगा। सीट आवंटन जारी होने के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग और फीस भुगतान विंडो कल खोली जाएगी। उम्मीदवार 14 जुलाई तक प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। 14 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सीट एक्सेपटेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। जोसा सीट आवंटन का चौथा राउंड 16 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
आईआईटी जोधपुर में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच ऑल इंडिया कोटे से जेंडर न्यूट्रल पूल में राउंड-1 में 1554 पर ओपन और 2270 पर क्लोज हुई है। फीमेल पूल में 4212 पर ओपन और 5206 पर क्लोज हुई। राउंड-2 में जेंडर न्यूट्रल पूल में यह ब्रांच 2315 पर क्लोज हो गई थी। फीमूल पूल में क्लोजिंग रैंक 5760 रही।
IIT और IIM से की पढ़ाई, आज है 16.73 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज
आईआईटी बीटेक ओपनिंग रैंक क्लोजिंग रैंक
आईआईटी दिल्ली टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) 4,529 6,448
आईआईटी बॉम्बे केमिस्ट्री (4 वर्ष, बीएस) 5,243 8,101
आईआईटी गुवाहाटी बायोसाइंसेज और बायोइंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) 7,806 9,520
आईआईटी हैदराबाद इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री (4 वर्ष, बीटेक) 9,243 10,482
आईआईटी मद्रास बायोलॉजिकल साइंस (4 वर्ष, बीएस) 7,075 10,919
आईआईटी कानपुर केमिस्ट्री (4 वर्ष, बीएस) 8,784 11,237
आईआईटी इंदौर , मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग एंड मैटिरियल्स साइंस (4 वर्ष, बीटेक) 8,652 11,328
आईआईटी गांधीनगर मैटिरियल्स इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 9,157 11,500
आईआईटी गोवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) 8,378 12,315
आईआईटी रोपड़ मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) 11,539 13,012
आईआईटी तिरूपति सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 11,180 14,664
आईआईटी पटना बी.टेक इन सीई। – एम. टेक. जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग में (5 वर्ष, बी.टेक. + एम.टेक./एमएस (ड्यूल डिग्री)) 13,801 15,091
आईआईटी पलक्कड़ सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) 14,102 15,211
आईआईटी भिलाई मैटिरियल साइंस एंड मैटालर्जिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक) 15,135 15,505
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद एप्लाइड जियोलॉजी (5 वर्ष, इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी) 14,864 15,731
आईआईटी जम्मू मैटेरियल्स इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) 14,216 15,754
आईआईटी जोधपुर केमिस्ट्री विशेषज्ञता के साथ (4 वर्ष, बीएस) 13,948 15,814
आईआईटी मंडी केमिस्ट्री में बीएस (4 वर्ष, बीएस) 11,246 15,928
आईआईटी धारवाड़ , इंटरडिसिप्लीनेरी साइंस, (5 वर्ष, बैचलर ऑफ साइंस और मास्टर ऑफ साइंस (दोहरी डिग्री)) 11,702 16,186
आईआईटी रूड़की आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) 9,523 17,319
आईआईटी खड़गपुर आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) 13,944 21,073
आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) 21,712 24,263
MNIT जयपुर की जोसा काउंसलिंग की दूसरे राउंड के बाद जेंडर न्यूट्रल पूल में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच की राजस्थान कोटे में क्लोजिंग रैंक 5669 रही। वही फीमेल पूल में स्टेट कोटे से ही क्लोजिंग रैंक 7236 रही।