ऐप पर पढ़ें
JoSAA Counselling 2023: आईआईटी में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। कंप्यूटर साइंस समेत अधिकतर ब्रांच में दाखिला फुल हो चुका है। जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) की ओर से तीसरे राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस साल आईआईटी में पिछले 8 सालों की तुलना में सबसे खराब रैंक से दाखिले का खाता खुला है। हालांकि, ओवरआल टॉप रैंकर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। सत्र 2023 की जेईई एडवांस्ड में 124 रैंक प्राप्त करने वाले छात्र ने कंप्यूटर साइंस में प्रवेश लिया। ब्रांच में क्लोजिंग रैंक 224 रही है।
आईआईटी में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। इंजीनियरिंग की सभी प्रमुख ब्रांचों में सबसे पहली मांग हर साल की तरह कंप्यूटर साइंस की रही। ब्रांच में 124 से 224 रैंक वाले छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। हालांकि, पिछले वर्ष की अपेक्षा ओपनिंग रैंक खराब है लेकिन क्लोजिंग रैंक पूर्व की भांति बेहतर है। पिछले आठ वर्षों के दौरान 2019 में संस्थान में टॉप रैंकर जेईई एडवांस्ड में 95 रैंक प्राप्त करने वाले छात्र ने प्रवेश लिया था। आईआईटी कानपुर ने टॉप-100 रैंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए दो स्कॉलरशिप भी शुरू की थी। हालांकि, संस्थान में टॉप-100 रैंकर्स ने प्रवेश नहीं लिया है। जोसा के रिकार्ड के मुताबिक, आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस्ड के मेधावियों की चौथी पसंद रहा है। इससे पहले टॉपर्स को आईआईटी बांबे, आईआईटी दिल्ली व आईआईटी मद्रास अधिक पसंद आया है।
पिछले 8 वर्षों में इन रैंकर्स से खुला प्रवेश का खाता
वर्ष रैंकर्स (ओपनिंग रैंक)
2023 124
2022 107
2021 115
2020 111
2019 95
2018 103
2017 107
2016 113
तीन राउंड काउंसिलिंग के बाद ये है क्लोजिंग रैंक
ब्रांच 2023 2022 2021
एयरोस्पेस 3929 4422 3764
बीएसबीई 7745 6982 6670
केमिकल 4208 4429 3802
सिविल 5999 5912 5210
कंप्यूटर साइंस 224 236 216
अर्थ साइंस 10395 9421 9318
इलेक्ट्रिकल 1305 1360 1282
मैथमेटिक्स 987 1143 1045
मैकेनिकल 2879 2987 2684