Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsJoSAA Counselling: देखिए मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की डेट व आवेदन के...

JoSAA Counselling: देखिए मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की डेट व आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज


ऐप पर पढ़ें

JoSAA Counselling: ज्वॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी ने जोसा काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। जेईई एडवांस्ड में क्वॉलीफाई करने वाले सभी अभ्यर्थी जोसा काउंसिलिंग की मॉक अलॉटमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। काउंसिलंग राउंड्स में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जोसा की वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर कराया जा सकता है। वहीं अथॉरिटी ने एनआईटी व ऑनलाइन सिस्टम में स्पेशल योग्यता व शर्तें जारी की हैं। 

जोसा काउंसिलिंग प्रक्रिया 6 चरणों में पूरी होगी जिसमें रजिस्ट्रेशन, च्वॉइस फिलिंग, सीट अलाटमेंट, डाकुमेंट वेरीफिकेशन और सीट असेप्ट करना शामिल है।

रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थियों को विशेष फॉर्मेट व साइज में मांगे गए दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। जोसा (JoSAA) काउंसिलिंग में सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट अभ्यर्थियों को जेईई मेन व जेईई एडवांस्ड की रैंक के आधार पर जारी होगा। जेईई एडवांस्ड पास करने वाले अभ्यर्थी आईआईटी संस्थानों में एडमिशन लेंगे जबमि जेईई मेन में क्वॉलीफाई करने वाले  छात्र एनआईटी, आईआईआईटी, जीएफआईटीआई संस्थानों में दाखिला ले सकेंगे।

इस साल जेईई एडवांस्ड में 1,80,372 छात्रों ने भाग लिया था जिनमें 43,773 छात्र सफल हुए थे। सफल होने वालों में 43,773 लड़के और 7509 लड़कियां थीं।

जोसा काउंसिलिंग प्रक्रिया की तिथियां:

च्वॉइस फिलिंग डेट- 24 जून 2023

जोसा मॉक सीट अलोकेशन-1 : 25 जून 2023

26 जून को च्वॉइस फिलिंग के आधार पर जोसा मॉक सीट अलोकेशन-1 : 27 जून 2023

रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस लॉकिंग की समाप्ति- 28 जून 2023

डेटा का सत्यापन, वेरीफिकेशन और सीट वैलिडेशन- 29 जून 2023



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments