Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJoSAA Counselling 2023: IIT और NITके लिए तीसरी सूची जारी, आईटीआई में...

JoSAA Counselling 2023: IIT और NITके लिए तीसरी सूची जारी, आईटीआई में नामांकन के लिए विकल्प आज से


 देशभर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 57152 सीटों पर नामांकन की तीसरी सूची जारी हो गयी है इसके तहत 14 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड और प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं। राउंड तीन काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट सूची आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर उपलब्ध होगी। तीसरे आवंटन प्रवेश प्रक्रिया के लिए सीट आवंटन के कुल छह राउंड जारी किये जायेंगे। चौथे राउंड का सीट अलॉटमेंट परिणाम 16 जुलाई को जारी किया जायेगा, जबकि पांचवें और छठे राउंड का सीट आवंटन परिणाम 21 जुलाई और 26 जुलाई, 2023 को जारी किया जायेगा

सभी सीटें आवंटित गौरतलब है कि आईआईटी पटना (733 सीटें) में सेकेंड राउंड में 724 छात्रों को सीट आवंटित हुई थी, जिसमें से सेकेंड राउंड में 60 छात्रों ने फ्रीज व मात्र 131 छात्रों ने स्लाइड का ऑप्शन चुना था। अब तीसरे राउंड में आईआईटी में 733 में 733 सीटें आवंटित कर दी गयी है। अब देखना है कि तीसरे राउंड में कितने छात्र फ्रीज व स्लाइड या फ्लोट का ऑप्शन चुनेंगे।

इधर तीसरे राउंड के तहत छात्र 14 जुलाई तक नामांकन ले सकते है या कोई ऑप्शन में बदलाव कर सकते हैं। दूसरी तरफ एनआईटी पटना को कुल 949 सीटें पर आवंटन जारी कर दिया गया है।

आईटीआई में नामांकन के लिए विकल्प आज से

पटना। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2023 में सफल छात्र की मेधा सूची गुरुवार को जारी कर दी गई है। राज्य के 111 से अधिक आईटीआई की 32,396 सीटों पर नामांकन के लिए छात्र ऑनलाइन पंजीयन व च्वाइस फिलिंग 14 से 20 जुलाई तक कर सकते हैं। पहले राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट 27 जुलाई को जारी होगा। छात्र अवांटित ऑर्डर 27 जुलाई से दो अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं। पहले राउंड के तहत डॉक्यूमेंट सत्यापन और दाखिला 28 जुलाई से दो अगस्त तक होगा। दूसरे चरण की प्रोविजनल सूची सात अगस्त को जारी कर दी जाएगी। दूसरे चरण के तहत नामांकन और प्रमाण-पत्र आठ से 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। छात्र नामांकन के दौरान अपग्रेड का विकल्प भी अपना सकते हैं।

पटना, वरीय संवाददाता। देशभर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 57152 सीटों पर नामांकन की तीसरी सूची जारी हो गयी है।

इसके तहत 14 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड और प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं। राउंड तीन काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट सूची आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर उपलब्ध होगी। तीसरे आवंटन प्रवेश प्रक्रिया के लिए सीट आवंटन के कुल छह राउंड जारी किये जायेंगे। चौथे राउंड का सीट अलॉटमेंट परिणाम 16 जुलाई को जारी किया जायेगा, जबकि पांचवें और छठे राउंड का सीट आवंटन परिणाम 21 जुलाई और 26 जुलाई, 2023 को जारी किया जायेगा

सभी सीटें आवंटित गौरतलब है कि आईआईटी पटना (733 सीटें) में सेकेंड राउंड में 724 छात्रों को सीट आवंटित हुई थी, जिसमें से सेकेंड राउंड में 60 छात्रों ने फ्रीज व मात्र 131 छात्रों ने स्लाइड का ऑप्शन चुना था। अब तीसरे राउंड में आईआईटी में 733 में 733 सीटें आवंटित कर दी गयी है। अब देखना है कि तीसरे राउंड में कितने छात्र फ्रीज व स्लाइड या फ्लोट का ऑप्शन चुनेंगे।

इधर तीसरे राउंड के तहत छात्र 14 जुलाई तक नामांकन ले सकते है या कोई ऑप्शन में बदलाव कर सकते हैं। दूसरी तरफ एनआईटी पटना को कुल 949 सीटें पर आवंटन जारी कर दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments