ऐप पर पढ़ें
JOSAA Counselling 2023: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) देशभर के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 29 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 36 हजार सीटों पर नामांकन के लिए काउंसिलिंग की पंजीयन तिथि 20 जून को जारी करेगा। इसके लिए पंजीयन प्रक्रिया 20 जून से ही शुरू होगी। इंजीनियरिंग में नामांकन के लिए काउंसिलिंग छह राउंड में होगी। जेईई मेन और जेईई एडवांस क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए काउंसिलिंग का आयोजन जोसा ही करेगा। 23 आईआईटी में नामांकन जेईई एडवांस रैंक के आधार पर होगा। वहीं, अन्य संस्थानों में नामांकन जेईई मेन रैंक के आधार पर होगा।
पूरी प्रक्रिया में पंजीयन, च्वॉइस फिलिंग, मॉक अलॉटमेंट और अंत में सीट अलॉटमेंट शामिल होगा। काउंसिलिंग प्रक्रिया छह राउंड में होगी। इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्रों को पंजीयन करना होगा। इसके लिए जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी। इसके बाद उम्मीदवार अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन करेंगे।
114 संस्थानों में होगा नामांकन
शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए 114 संस्थानों में नामांकन के लिए जोसा पंजीयन करवाएगा। इस संबंध में सभी दिशा-निर्देश जल्द जारी कर दिया जाएगा। जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट 18 जून को जारी होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद ही जोसा काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा। जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स को आईआईटी में दाखिले का मौका मिलेगा। इसके बाद एनआईटी समेत अन्य-जीएफटीआई में एडमिशन जेईई मेन के स्कोर पर होगा।