Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsJoSAA counselling 2023:6 जलाई को राउंड 2 का रिजल्ट और सीट मैट्रिक्स...

JoSAA counselling 2023:6 जलाई को राउंड 2 का रिजल्ट और सीट मैट्रिक्स कल आने की उम्मीद


ऐप पर पढ़ें

JoSAA Counseling 2023: ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने काउंसिलिंग 2023 के पहले राउंड का रिजल्ट घोषित कर दिया है, अब दूसरे राउंड  की कांउसलिंग का रिजल्ट 6 जुलाई को आएगा और सीट मैट्रिक्स कल जारी की जा सकती हैं। नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जा सकते हैं।

आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी समते 114 सरकारी सहायता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए कुल 56339 छात्रों को सीट अलॉट की गई हैं। राउंड वन के लिए जिनको सीट अलॉट की गई थी, उनके लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन उम्मीदवारों को आज शाम 5 बजे तक कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

अब बाकी बची सीटों के लिए तीसरा राउंड लिया जाएगा। आपको बता दें कि जिन स्टूडेंट्स ने राउंड वन में फ्रीज का ऑप्शन चुना था, वो अब आगे राउंड में भाग नहीं ले सकेंगे। आपको बता दें कि ऑथोरिटी हर राउंड के बाद कटऑफ मार्क्स जारी करती है। जोसा की कटऑफ से उम्मीदवार एडमिशन के लिए क्लोजिंग और ओपनिंग रैक का पता लगा सकते हैं। अगर आपकी रैंक जोसा की कटऑफ से अधिक है , तो इसका मतलब है कि आपके पसंद के कॉलेज में एडमिशन के लिए आपके चांस ज्यादा हैं, लेकिन जोसा के कटऑफ हर इंस्टीट्यूट के लिए अलग-अलग होते हैं। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments