Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsjosaa.nic.in JoSAA Counselling 2023: काउंसलिंग के लिए सेकेंड मॉक अलॉटमेंट लिस्ट जारी

josaa.nic.in JoSAA Counselling 2023: काउंसलिंग के लिए सेकेंड मॉक अलॉटमेंट लिस्ट जारी


ऐप पर पढ़ें

देश के आईआईटी-एनआईटी सहित शीर्ष 119 इंजीनियरिंग संस्थानों की 57 हजार से अधिक सीटों के लिए ज्वाइंट काउंसिलिंग में आज दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट जारी किया गया है। जोसा काउंसिलिंग की दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट आज जारी कर दी गई है। मॉक सीट अलॉटमेंट में 26 जून शाम 5 बजे तक जितने स्टूडेंट्स ने कॉलेज की ब्रांच को चूज किया है, उनके आधार पर मक सीट जारी की गई है। अब 28 जून तक च्वाइस फिलिंग एवं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहली मॉक सीट अलॉटमेंट में 1 लाख 56 हजार स्टूडेंट्स ने काउंसिलिंग में भाग लिया ।

JoSAA mock seat second list 

जोसा के शेड्यूल के अनुसार आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन के लिए च्वाइज सब्मिट करने की आखिरी तारीख 28 जून है। उम्मीदवारों के पास शाम 5 बजे तक का समय है जब उम्मीदवार एप्लीकेशन और च्वाइज सब्मिच कर सकते हैं। पहले मॉक सीट आवंटन के बाद छात्र अपने भरे हुए कॉलेज विकल्प को एक बार अवश्य चेक कर लें, क्योंकि एक बार लॉक करने पर ब्रांच में कोई बदलाव संभव नहीं होगा। जोसा की काउंसलिंग छह राउण्ड में संपन्न होगी। विकल्प भरने का अंतिम मौका 28 जून शाम 5 बजे तक रहेगा। इस वर्ष विद्यार्थी 119 कॉलेजों की 813 शखाओं का विकल्प भर सकते हैं।

इस वर्ष भी ऑनलाइन रिपोर्टिंग

इस वर्ष भी आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए प्रथम राउंड का सीट आवंटन 30 जून को घोषित किया जाएगा। प्रथम राउंड सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को 30 जून से 4 जुलाई के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। इसमें स्टूडेंट्स को सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमा कर सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। जोसा की ओर से उनके डोक्यूमेंट्स को सत्यापित कर उनकी आवंटित सीट की पुष्टि की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments