Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeNationalJoshimath Crisis LIVE: गिराए जाएंगे एक-दूसरे पर झुके 2 होटल, अब तक...

Joshimath Crisis LIVE: गिराए जाएंगे एक-दूसरे पर झुके 2 होटल, अब तक 81 परिवारों को किया गया रेस्‍क्‍यू


जोशीमठ (चमोली). उत्‍तराखंड के जोशीमठ में पैदा हुआ संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है. इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम मंगलवार को उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ का दौरा करेगी. कलेक्‍टर हिमांशु खुराना ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय की एक टीम यहां आई थी और केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम मंगलवार को जोशीमठ का दौरा करेगी. इसके साथ ही 10 जनवरी 2023 से केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI) रुड़की की टीम की देखरेख में खतरनाक हो चुके भवनों को गिराने का काम शुरू किया जाएगा. इसी क्रम में एक-दूसरे पर झुक गए 2 होटलों को भी ढहाया जाएगा.

जोशीमठ में अब तक 81 प्रभावित परिवारों का रेस्‍क्‍यू किया जा चुका है. इन सभी लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर बनाए गए राहत शिविरों में रखा गया है. क्षेत्र के 678 मकानों में दरारें आने की पुष्टि हो चुकी है. दूसरी तरफ, जिन इलाकों में इमारतें गिराई जाएंगी, उन्हें प्रशासन ने असुरक्षित जोन घोषित कर खाली करा दिया है. एसडीआरएफ कर्मियों की मदद से लोगों के सामान को दूसरे जगह पर ले जाया जा रहा है. लोग अपने घरों को खाली करते हुए बहुत दुखी और भावुक हैं. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (चमोली) के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, जोशीमठ टाउन इलाके में कुल 678 इमारतों में दरारें पड़ गई हैं. सुरक्षा कारणों से अब तक कुल 81 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है.

अधिक पढ़ें …



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments