Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJPSC PCS Prelims : झारखंड पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा कल, जानें क्या है...

JPSC PCS Prelims : झारखंड पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा कल, जानें क्या है बैन और क्या ले जाना अनिवार्य, पढ़ें नियम


ऐप पर पढ़ें

JPSC PCS Prelims Exam : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल 17 मार्च को आयोजित होगी। जेपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स पहली शिफ्ट की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को अपने मूल एडमिट कार्ड के साथ आवेदन में लगाई फोटो की चार स्वहस्ताक्षरित कलर कॉपी, एक फोटो आईडी लाना होगा। साथ ही ओएमआर भरने के लिए नीला या काला बॉल पेन लाना होगा। डीसी ने कहा कि परीक्षार्थियों को फोन सहित अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स तथा डिवाइस ले जाने की कोई अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड, आइडेंटिटी कार्ड, पेन या पेंसिल, मास्क, सेनेटाइजर को छोड़ कर कोई सामान परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकेंगे। बाहर से आने वाले छात्रों के लिए सामान रखने की व्यवस्था भी प्रत्येक केंद्र में होनी चाहिए।

धनबाद जिले में प्रस्तावित जेपीएससी असैनिक प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों की डीसी माधवी मिश्रा ने रविवार को समीक्षा की। जिले के 65 केंद्रों में परीक्षा होगी। इसको लेकर न्यू टाउन हॉल में बैठक हुई। इसमें सभी जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वाइड, पुलिस पदाधिकारी तथा सेंटर सुपरिटेंडेंट मौजूद थे। बैठक में डीसी ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह से कदाचारमुक्त होनी चाहिए। इसके लिए उपाय किए जाएं। परीक्षा के लिए जेपीएससी की ओर से जारी किए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए। हर अधिकारी के लिए जेपीएससी ने गाइडलाइन जारी कर रखी है।

परीक्षा से पहले कर लें केंद्रों का निरीक्षण 

डीसी ने कहा कि मजिस्ट्रेट तथा फ्लाइंग स्क्वाइड के सदस्य परीक्षा के पहले ही केंद्रों का निरीक्षण कर लें। लोकेशन की जानकारी भी रखें। आने-जाने रास्तों के बारे में भी जानकारी हासिल करें। परीक्षा केंद्रों में सुविधाओं की जानकारी हासिल कर लें। बिजली, पानी तथा रोशनी की व्यवस्था के बारे में पता कर लें। बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था भी हर परीक्षा केंद्र में होनी चाहिए। सेंटर सुपरिटेंडेंट को भी इस बारे में विशेष तैयारी का आदेश डीसी ने दिया। डीसी ने कहा कि वीक्षकों को भी परीक्षा हॉल में मोबाइल ले जाने पर रोक होगी। एसपी (ग्रामीण) कपिल चौधरी ने कहा कि परीक्षा के दिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हुई है। सभी अपने दायित्वों का सही ढंग से निष्पादन करें। अपर समाहर्ता विनोद कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने परीक्षा की गाइडलाइन की जानकारी सभी को दी।

यातायात की व्यवस्था दुरुस्त रखें

डीसी ने कहा कि परीक्षा में 20 हजार से भी अधिक छात्र सम्मलित होंगे। अधिकतर छात्र बाहर से आ रहे हैं। छात्रों के साथ अभिभावक भी आएंगे। परीक्षार्थी सेंटर जाएंगे। इस कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। परीक्षार्थी को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट पहले से ही कर ली जाए। इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी को जिम्मेवारी सौंपी गई।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments