Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJSSC : जेएसएससी ने निकाली एक और नई भर्ती, CGL को लेकर...

JSSC : जेएसएससी ने निकाली एक और नई भर्ती, CGL को लेकर भी जारी किया यह अहम नोटिस


झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कनिष्ठ अनुवादक के 13 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए 21 फरवरी से 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। जानकारी के अनुसार, 23 मार्च तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा, जबकि 26 मार्च तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड होगा। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए 29 मार्च से एक अप्रैल तक लिंक खुलेगा। कनिष्ठ अनुवादक में अनारक्षित में छह पदों, अनुसूचित जनजाति में तीन, अनुसूचित जाति के एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के एक, पिछड़ा वर्ग के एक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक पद पर नियुक्ति होगी।

योग्यता – इन पदों पर नियुक्ति के लिए डिग्री स्तर पर अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी या हिन्दी विषय के साथ हिन्दी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री अनिवार्य होगा। 

आयु सीमा – 22 से 35 वर्ष।

नोटिफिकेशन पढ़ें 

पे लेवल – मैट्रिक्स 6- (35400 – 112400) रुपये

चयन परीक्षा के आधार पर होगा जो कि दो घंटे की डिस्क्रिप्टिव पैटर्न की होगी। 

परीक्षा शुल्क – 100 रुपये

झारखंड के एससी, एसटी – 50 रुपये

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर आयोग का नोटिस

आयोग ने पेपर लीक होने के चलते सीजीएल परीक्षा रद्द करने के बाद इस संबंध में सफाई दी है। आयोग ने कहा है कि परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आउटसोर्सिंग एजेंसी के पास होती है। इसमें आयोग के किसी कर्मी का हाथ नहीं रहता है। आयोग ने नोटिस में कहा, ‘परीक्षा व्यवस्था के संबंध में कई अफवाहें फैल रही हैं, जिनके निराकरण के लिए यह सूचना प्रकाशित की जा रही है कि आयोग के तत्वावधान में आयोजित परीक्षाओं में ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त करने से लेकर परीक्षाफल तैयार करने तक की सारी प्रक्रियाएं आउटसार्सिंग एजेंसियों के माध्यम से संचालित कराई जाती है। किन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र कौन सा होगा, परीक्षा प्रश्नों का चयन कौन विशेषज्ञ करेंगे, प्रश्न कौन से होंगे, उनके उत्तर क्या होंगे , किस परीक्षार्थी को कौन सा प्रश्न सेट उत्तरित करन के लिए दिया जाएगा , ऐसी की बिंदु पर किसी भी तरह की जानकारी , संबंधित परीक्षा की समाप्ति तक आयोग के किसी भी स्तर के कर्मी  या पदधारी को नहीं होती है।

ओएमआर आधारित ऑफलाइन (पेपर मोड) प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नों का चयन तथा प्रश्न-पत्र बनाये जाने एवं उनके मुद्रण , तथा प्रश्न-पत्रों के जिला-वार, परीक्षा-केंद्रवार, एवं परीक्षा-कक्ष-वार पैकिंग एवं सीलबंदीकरण की कार्रर्वाइ , चयनित आउटसॉर्सिंग एजेंसी द्वारा की जाती है । इसके बाद सभी परीक्षा-सामग्रियां आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा परीक्षा की निर्धारित तिथि से  पांच छह दिन पहले सीलबंद अवस्था में रांची जिला कोषागार में सीधे (यानि आयोग में लाकर नहीं ) जमा कराई  जाती है। 

आयोग ने कहा कि परीक्षा सामग्रियों की कस्टडी या प्रश्नों की जानकारी किसी भी समय आयोग के पास अथवा आयोग के किसी भी पदधारी या पदाधिकारी या कर्मी  के पास कभी भी नहीं रहती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments