
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
JSSC Excise Constable Recruitment 2023 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( जेएसएससी ) की ओर से निकाली गई एक्साइज कांस्टेबल के 583 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनरल के लिए 237 वैकेंसी हैं। एससी के लिए 148, एसटी के लिए 57, ईबीसी के लिए 50, बीसी के लिए 32 व ईडब्ल्यूएस के लिए 59 वैकेंसी हैं। आवेदन का लिंक jssc.nic.in पर एक्टिव हो गया है। उम्मीदवार 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता- 10वीं पास ।
अधिकतम आयु सीमा – अधिकतम 25 वर्ष । ओबीसी और बीसी को दो वर्ष, महिलाओं को तीन वर्ष और एससी और एसटी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 160 सेमी और छाती कम से कम 81 सेमी हो।
एससी व एसटी अभ्यर्थियों को लंबाई में पांच व छाती में 2 सेमी की छूट मिलेगी।
महिला अभ्यर्थियों के लिए लंबाई – 148
पुरुषों को 60 मिनट में 10 किमी और महिलाओं को 40 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी।
वेतमान – 19900-63200 । लेवल-2।
चयन प्रक्रिया
फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट।
आवेदन फीस
एससी और एसटी- 50 रुपए
अन्य- 100 रुपए।
[ad_2]
Source link