Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJSSC CGL : जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा cancel, अब चार फरवरी को...

JSSC CGL : जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा cancel, अब चार फरवरी को भी नहीं होगी परीक्षा, 28 जनवरी की दोनों शिफ्ट की परीक्षा कैंसल


ऐप पर पढ़ें

झारखंड जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर लीक की खबरों के बाद 28 जनवरी को पहली और दूसरी पाली की परीक्षा कैंसल कर दी गई है। आपको बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से 28 जनवरी को आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता (जेएसएससी सीजीएल) की तृतीय पाली की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद पहले उस पाली की कैंसल की गई थी। इसके बाद अब दोनों पालियों की परीक्षा को कैंसल कर दिया गया है। वहीं उम्मीदवार अब  4 फरवरी की परीक्षा को लेकर अपडेट पूछ रहे थे, जिसे लेकर जेएसएससी ने 4 फरवरी की परीक्षा भी कैंसल कर दी गई है। अब परीक्षा की नई तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।

आपको बता दें कि 28 जनवरी  रविवार की देर रात आयोग ने परीक्षा कैंसल करने की अधिसूचना जारी की। परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। इससे पहले पेपर लीक की शिकायत के बाद अभ्यर्थियों ने रांची समेत कई जिलों में हंगामा और प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने बताया और प्रशासन से सवाल पूछा कि पेपर लीक क्यों हुआ। उन्होंने बताया कि  सामान्य ज्ञान/सामान्य अध्ययन के प्रश्न लीक हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि परीक्षा से तीन घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया था। कागज पर लगभग 70 प्रश्न व उसके उत्तर लिखे हुए थे। पर्चा से प्रश्न को मिलान किया गया, तो 70 से 80 तक उत्तर सही पाए गए।

आपको बता दें कि अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर तीन कुुल 150 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें झारखंड से 40, गणित से 20, रिजनिंग से 20, जीके/जीएस से 30, विज्ञान से 20 और कंप्यूटर से 20 प्रश्न पूछे गए। जो सामान्य ज्ञान का पेपर लीक हुआ उसमें सभी हिस्से को मिलाकर 50 प्रतिशत से अधिक के प्रश्न और उसके जवाब पहले ही लीक हो गए थे।

 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments