Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJSSC CGL : 6 वजहों से झारखंड सीजीएल के हजारों अभ्यर्थियों के...

JSSC CGL : 6 वजहों से झारखंड सीजीएल के हजारों अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द, एडमिट कार्ड जल्द


ऐप पर पढ़ें

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 ( झारखंड जेएसएससी सीजीएल  ) के 85000 से ज्यादा अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए गए हैं, उनमें 58077 ऐसे हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की। बैकलॉग कैटेगरी के 1000 ऐसे हैं जिन्होंने फोटो व हस्ताक्षर ठीक से अपलोड नहीं किए। 24683 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क भुगतान के बाद फोटो व हस्ताक्षर अपलोड नहीं किए। इसके अलावा समान नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि दर्ज कर एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने वाले आवेदकों का उनके द्वारा लेटेस्ट आवेदन को अंतिम सब्मिट आवेदन को वैध मानते हुए पूर्व में समर्पित 1136 आवेदनों को रद्द किया गया है। 

वहीं क्षेत्रीय जनजातीय भाषा का चयन नहीं करने के चलते 94 और आरक्षण कोटि, दिव्यांगता परिवर्तन करने के बाद अनुमान्य अंतर राशि का भुगतान न करने के चलते 33 के आवदेन रद्द किए गए हैं। 

जेएसएससी सीजीएल अब 21 जनवरी और 28 जनवरी को होगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2025 वैकेंसी भरी जाएंगी। एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होंगे। 

परीक्षा में 40 फीसदी या इससे अधिक निशक्तता वाले अंधापन और कम दृष्टि, चलन निशक्तता (दोनों हाथ से प्रभावित) और सेरेब्रल पाल्सी की कोटि के अभ्यर्थी व इसके अलावा निशक्त कोटि के अन्य अभ्यर्थियों के लिए स्क्राइब की सुविधा प्रधान की जाएगी। श्रुतलेखक/ स्क्राइब की सुविधा के लिए संबंधित अभ्यर्थी तय फॉर्मेट व दस्तावेजों के साथ 6 जनवरी तक आयोग कार्यालय में आवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। 

पद और वैकेंसी 

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी-  863

कनीय सचिवालय सहायक- 335

श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी- 182

प्लानिंग असिस्टेंट – 05

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी- 195

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252

अंचल निरीक्षक- 185

बैकलॉग पद

कनीय सचिवालय सहायक 08

सीजीएल एग्जाम

परीक्षा एक चरण में होगी। यह तीन शिफ्टों में ली जाएगी।  प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे होगी। ओएमआर शीट पर मुख्य परीक्षा होगी। इसमें वस्तुनिष्ट और बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। हर प्रश्न के सही उत्तर पर तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत होने पर एक अंक काटा जाएगा।

पेपर-1, भाषा ज्ञान – कुल प्रश्न – 120, परीक्षा अवधि – 2 घंटा 

– हिन्दी भाषा ज्ञान – 60 प्रश्न

– अंग्रेजी भाषा ज्ञान – 60 प्रश्न

पेपर-2 चिन्हित जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा, कुल प्रश्न – 100 , 2 घंटे। 

पेपर-3 सामान्य ज्ञान, कुल प्रश्न 150 , परीक्षा अवधि – 2 घंटा। इसमें कम से कम 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments