
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
JSSC JMSCCE Admit Card 2023 : झारखंड कर्मचारी आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड म्यूनिसिपल आयोग प्रतियागिता परीक्षा 2023 (JMSCCE 2023) के प्रवेश पत्र आज 18 दिसंबर को जारी कर दिए गए हैं। जेएसएससी की म्यूनिसिपल प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जेएसएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, झारखंड म्यूनिसिपल आयोग प्रतियागिता परीक्षा 2023 (JMSCCE 2023) की पुनर्परीक्षा का आयोजन 24 दिसंबर को होने को प्रस्तावित है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जेएसएससी जेएमएससीसीई 2023 के लिए राज्य में 900 से ज्यादा पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
जेएसएससी की इस परीक्षा से गार्डेन इंस्पेक्टर के 12 पदों, पशु चिकित्सक के 10 पद, सैनिटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 24 पद, सफाई सुपरवाइजर के 645 पद, राजस्व निरीक्षक के 164 पद और लीगल असिस्टैंट के 46 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।
Direct link to download admit card
जेएमएससीसीई 2023 के एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें:
– ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे लिंक JMSCCE 2023 admit card पर क्लिक करें।
– अब “Admit Card Link for JMSCCE-2023” पर क्लिक करें।
– अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।
– एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
– भविष्य की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की हॉर्ड कॉपी भी प्रिंटआउट कराकर रख सकते हैं।
आपको बता दें कि जेएसएससी ने हाल में सीजीएल 2023 के लिए रद्द हुए आवेदनों की सूची जारी की है। आयोग के अनुसार 85000 से ज्यादा अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। इनमें से सबसे अधिक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया न पूरी करने वालों की लिस्ट में हैं। वहीं कई अभ्यर्थियो ने ना या डेट ऑफ बर्थ में बदलाव के साथ एक से अधिक आवेदन किए हैं जिन्हें निरस्त कर दिय गया है।
[ad_2]
Source link