Home Education & Jobs JSSC Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया विज्ञापन

JSSC Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया विज्ञापन

0
JSSC Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया विज्ञापन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

JSSC Recruitment 2023: राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया तीसरी बार शुरू की गई है। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की अनुशंसा पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 930 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होनेवाली झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर रविवार को सूचना जारी कर दी है। जारी सूचना के मुताबिक इनमें 904 नियमित और 26 बैकलाग पद सम्मिलित हैं। दोनों श्रेणी के पदों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी किया गया है। कुल 37 ट्रेड में प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति होगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 23 जून से 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। 24 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा और 26 जुलाई तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किए जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन में 28 से 30 जुलाई तक करा सकेंगे संशोधन

ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन 28 से 30 जुलाई तक हो सकेगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम आयु (21 वर्ष) की गणना एक अगस्त 2023 से की जाएगी, जबकि अधिकतम आयु (कार्मिक विभाग द्वारा तय) की गणना एक अगस्त 2019 से की जाएगी। बता दें कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए पूर्व में दो बार आवेदन भरे गए, लेकिन दोनों बार नियुक्ति प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी। पहली बार नियमावली में त्रुटि के कारण और दूसरी बार नियोजन नीति रद्द किए जाने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाई गई थी।

मुख्य परीक्षा एक चरण में कंप्यूटर आधारित सीबीटी मोड में होगी

यह प्रतियोगिता एक चरण में (मुख्य परीक्षा) कंप्यूटर आधारित सीबीटी मोड में ली जाएगी। इसमें तीन पत्रों की परीक्षा होगी। पहला पत्र भाषा और सामान्य ज्ञान, दूसरा पत्र क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा तथा तीसरा पत्र तकनीकी ज्ञान का होगा। पहले दो पत्र अर्हक प्रकृति के होंगे, जिनमें 30-30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। मेधा सूची का निर्माण तीसरे पत्र के अंकों के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनष्ठि प्रकार के पूछे जाएंगे। प्रत्येक पत्र की परीक्षा दो घंटे की होगी। तीनों ही पत्रों के प्रत्येक प्रश्न तीन अंकों के होंगे। सही उत्तर के लिए तीन अंक प्रदान किए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी।

 

[ad_2]

Source link