Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJSSC RTGCCE-2022: तृतीय श्रेणी पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की डेट...

JSSC RTGCCE-2022: तृतीय श्रेणी पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की डेट जारी, देखिए डिटेल्स


ऐप पर पढ़ें

JSSC RTGCCE-2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने रिम्स, रांची के अन्तर्गत तृतीय श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा-2022 की डेट जारी की दी है। जेएसएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार यह परीक्षा 29 अप्रै 2023 को रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। जेएसएससी आरटीजीसीसीई 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर पूरा नोटिस देख सकते हैं।

जेएसएससी के नोटिस के अनुसार, रिम्स, रांची में तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर 2022 से 11 जनवरी 2023 तक आमंत्रित किए गए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीटी आधारित मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाक के माध्यम से प्रेषित नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे।

JSSC Exam Date Notice

अभ्यर्थियों को सलाह है कि एडमिट कार्ड जारी होने की लेटेस्ट सूचना के लिए झारखंड कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें।

CGTTCE-2016 संगीत विषय का रिजल्ट जारी:

जेएसएससी ने संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 मुख्य के तहत रिक्त पदों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संगीत विषय के अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्ट जिलावार व कोटिवार जारी किया गया है जिनमें करीब 100 सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments