सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल का विशेष महत्त्व माना जाता है. जब ग्रह नक्षत्रों की चाल बदलती है तो सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है. ग्रहों की चाल बदलने से कुछ राशियों पर इसका शुभ प्रभाव पड़ता है तो कुछ राशियों पर अशुभ. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल से ही साप्ताहिक राशिफल का अवलोकन किया जाता है. अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम ने बताया कि जून माह के पहले सप्ताह में किन राशि के लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनने वाली है. किन राशि के जातक प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाब रहेंगे
ज्योतिषाचार्य कल्कि राम बताते हैं कि प्रत्येक माह में ग्रहों की चाल बदलती रहती है. इसका प्रभाव राशियों पर भी देखने को मिलता है. जून माह के पहले सप्ताह में कुछ राशि के जातकों के लिए मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. इसमें वृषभ राशि, वृश्चिक राशि, धनु राशि, मिथुन और सिंह राशि के जातक हैं.
सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों में आत्मविश्वास की वृद्धि होगी संतान सुख में वृद्धि मिलेगी नौकरी के क्षेत्र में परिवर्तन के योग बनेंगे व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा.
मिथुन राशि : इस राशि के जातकों के लिए शैक्षणिक कार्यों में सुखद परिणाम मिलेंगे, संपत्ति में वृद्धि होगी पारिवारिक जीवन सुख में रहेगा, माता लक्ष्मी की कृपा रहेगी परिवार में आय की वृद्धि होगी.
धनु राशि : इस राशि के जातकों के मन में शांति व प्रसन्नता का भाव रहेगा शोध आदि कार्यों में सुखद परिणाम मिलेंगे, वाहन सुख का विस्तार होगा पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा.
वृषभ राशि : इस राशि के जातकों के लिए प्रतियोगी परीक्षा व साक्षात्कार आदि कार्यों में सुखद परिणाम मिलेंगे. दांपत्य जीवन में सुख की वृद्धि होगी. घर परिवार में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे.
वृश्चिक राशि : इस राशि के जातकों को माता-पिता का सहयोग मिलेगा. पठन-पाठन में वृद्धि होगी. नौकरी में तरक्की होगी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. भवन सुख का विस्तार होगा.
.
FIRST PUBLISHED : June 02, 2023, 07:26 IST